विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का है विशेष महत्व

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित आइआइएमटी कॉलेज में इंजीनिय¨रग, फार्मेसी,

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Aug 2017 05:08 PM (IST) Updated:Sat, 19 Aug 2017 05:08 PM (IST)
विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का है विशेष महत्व
विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का है विशेष महत्व

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा:

नॉलेज पार्क स्थित आइआइएमटी कॉलेज में इंजीनिय¨रग, फार्मेसी, एमबीए और पॉलीटेक्निक के नए सत्र के छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कॉलेज के पहले दिन छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह और जिज्ञासा थी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ ही उनके अभिभावकों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों व अभिभावकों का परिचय हुआ। विद्यार्थियों को कॉलेज के नियमों से रूबरू कराया गया। कॉलेज के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि कॉलेज एक परिवार के समान है जिसमें छात्र-छात्राएं अलग-अलग परिवेश से आकर इसके सदस्य बन जाते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अनुशासन, सहनशीलता, प्रेम और सहिष्णुता जैसे गुणों को विकसित करने के लिए कहा।

कार्यक्रम के दौरान मोटीवेशनल स्पीकर मधु मेहता ने कहा कि विद्यार्थियों को सपने जरूर देखने चाहिए और उन सपनों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए जी जान से जुट जाना चाहिए। निदेशक डॉ. डी आर सोमशेखर ने विद्यार्थियों का उत्साहव‌र्द्धन किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन समय का पालन शिक्षकों का सम्मान आदि का विद्यार्थी विशेष रूप से ध्यान रखें। उन्होंने शिक्षकों से भी विद्यार्थियों के सतत विकास के लिए तत्पर रहने का आग्रह किया। पॉलीटेक्निक विभाग के निदेशक प्रोफेसर उमेश कुमार ने विद्यार्थियों को कॉलेज में अनुशासित और नियमित रहने के लिए की सलाह दी। कहा कि विद्यार्थी नियमित कक्षा में आएं। साथ ही मोबाइल का सही इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई। विद्यार्थियों को समझना होगा कि गलत आदतें अपनाना आसान है लेकिन इनके साथ जीना मुश्किल। सफलता और असफलता से ऊपर उठकर कठिन परिश्रम पर ध्?यान देना चाहिए। अगर आप ऐसा करेंगे तो निश्?चय ही सफलता आपके कदम चूमेंगी।

chat bot
आपका साथी