तकनीकी खामियां दुरुस्त करने का दावा, अब नहीं होंगे गलत चालान

वाहन स्वामियों को अब दूसरे व्यक्ति के वाहन की फोटो लगा चलान नहीं मिलेगा। यातायात पुलिस ने दावा किया है कि एनआइसी के सर्वर में आई तकनीकी दिक्कतों को दूर करा दिया गया है। यातायात पुलिस ने लोगों से अपने वाहन का ऑनलाइन चालान की जांच करने का सुझाव दिया है। यदि उनके चालान में फोटो या वाहन नंबर की गड़बड़ी है तो वे सेक्टर-14ए स्थित कार्यालय में आकर उसे ठीक करा सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 06:22 AM (IST)
तकनीकी खामियां दुरुस्त करने का दावा, अब नहीं होंगे गलत चालान
तकनीकी खामियां दुरुस्त करने का दावा, अब नहीं होंगे गलत चालान

जागरण संवाददाता, नोएडा :

वाहन स्वामियों को अब दूसरे व्यक्ति के वाहन की फोटो लगा चलान नहीं मिलेगा। यातायात पुलिस ने दावा किया है कि एनआइसी के सर्वर में आई तकनीकी दिक्कतों को दूर करा दिया गया है। यातायात पुलिस ने लोगों से अपने वाहन का ऑनलाइन चालान की जांच करने का सुझाव दिया है। यदि उनके चालान में फोटो या वाहन नंबर की गड़बड़ी है, तो वे सेक्टर-14ए स्थित कार्यालय में आकर उसे ठीक करा सकते हैं।

मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से वाहन स्वामियों को गलत चालान मिल रहे हैं। चालान में वाहन स्वामी का नाम सही पाया जा रहा है, लेकिन गाड़ी नंबर या फोटो गलत होता है। वाहन स्वामी नंबर या फोटो गलत होने की यातायात पुलिस से शिकायत कर रहे थे। लगातार शिकायतें बढ़ने के बाद पुलिस ने इसकी जांच कराई। जांच में पाया गया कि एनआइसी के सर्वर में तकनीकी दिक्कत आने की वजह से कुछ वाहनों की फोटो व नंबर बदल जा रहे हैं। इस वजह से चालान में स्वामी का नाम व पता सही होने के बाद भी वाहन की फोटो व नंबर गलत हो जा रहा है। जांच में यह भी पाया गया कि एक फीसद वाहनों के चालान में गड़बड़ी हुई है। काफी वाहन स्वामियों की शिकायतों को दूर किया जा चुका है। हालांकि लोग अभी भी शिकायतें लेकर आ रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल कुमार झा ने बताया कि एनआइसी के सर्वर में आई तकनीकी दिक्कत को दूर करा दिया गया है। अब किसी के पास गलत चालान नहीं जाएंगे। विभाग के पास गलत चालान की जो शिकायतें आ रही हैं, वे सभी पहले की हैं।

chat bot
आपका साथी