धोखा देकर की दूसरी शादी, पत्नी के आभूषण व नकदी लेकर फरार

आरोप है कि धोखाधड़ी में आरोपित की पहली पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:47 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:47 PM (IST)
धोखा देकर की दूसरी शादी, पत्नी के आभूषण व नकदी लेकर फरार
धोखा देकर की दूसरी शादी, पत्नी के आभूषण व नकदी लेकर फरार

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित अजनारा होम्स सोसायटी में रहने वाली एक युवती के साथ धोखाधड़ी कर शादीशुदा व्यक्ति ने दूसरी शादी कर ली। आरोपित पत्नी के गहने व रुपये लेकर फरार हो गया। आरोप है कि धोखाधड़ी में आरोपित की पहली पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं। आरोपित ने पहले से शादीशुदा होने की जानकारी दूसरी शादी करने से पहले नहीं बताई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। वहीं पीड़िता कार्रवाई की मांग को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रही है।

पुलिस को दी गई शिकायत में अजनारा होम्स सोसायटी में रहने वाली प्रीति ने कहा है कि गाजियाबाद में वह बुटिक का काम करती है। वर्ष 2007 में उनकी मुलाकात अमितेंद्र दीक्षित निवासी गाजियाबाद इंदिरापुरम से हुई थी। अमितेंद्र ने खुद को अविवाहित बताया था। 2019 में अमितेंद्र ने उनसे गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज कर ली। शादी के बाद अमितेंद्र ने कहा कि उनके भाई को कैंसर है। इस वजह से वह अपनी शादी के बारे में परिवार को नहीं बता सकता। कुछ दिन बाद परिवार के लोगों को शादी के बारे में जानकारी देंगे। 26 मई 2020 को प्रीति को पता चला कि अमितेंद्र पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। इस पूरे घटनाक्रम में आरोपित की पहली पत्नी भी शामिल हैं। आरोपित पहली पत्नी को प्रीति से यह कहकर मिलवाता था कि उसकी भाभी है। मामले में पीड़िता की शिकायत पर अमितेंद्र दीक्षित, आकाश त्रिपाठी, मुकेश पाठक, प्रतीक व जय प्रकाश दीक्षित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी