एसटीएफ की छापेमारी से बंद होने लगे फर्जी कॉल सेंटर

जागरण संवाददाता, नोएडा : फर्जी कॉल सेंटरों के खिलाफ एसटीएफ की कार्रवाई का असर दिखने लगा ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Aug 2017 06:40 PM (IST) Updated:Sat, 19 Aug 2017 06:40 PM (IST)
एसटीएफ की छापेमारी से बंद होने लगे फर्जी कॉल सेंटर
एसटीएफ की छापेमारी से बंद होने लगे फर्जी कॉल सेंटर

जागरण संवाददाता, नोएडा : फर्जी कॉल सेंटरों के खिलाफ एसटीएफ की कार्रवाई का असर दिखने लगा है। तीन दिन से जारी कार्रवाई का असर यह है कि फर्जी कॉल सेंटर संचालक खुद ही धंधा बंद करने लगे हैं। शनिवार को एसटीएफ टीम दो कॉल सेंटर पर छापेमारी करने पहुंची। दोनों पर ताला लगा मिला। एसटीएफ पिछले तीन दिनों में आधा दर्जन फर्जी कॉल सेंटरों का पर्दाफाश कर चुकी है।

एसटीएफ के एएसपी डॉ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि नोएडा में फर्जी कॉल सेंटरों की भरमार है। इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इससे घबराकर बहुत से फर्जी कॉल सेंटरों पर ताले लगने शुरू हो गए है। शनिवार को दो कॉल सेंटरों पर ताला लगा मिला। हो सकता है कि एसटीएफ की कार्रवाई से डरकर संचालकों ने कॉल सेंटर बंद कर दिया हो। फर्जीवाड़ा करने वाले कॉल सेंटर थोड़े-थोड़े समय पर अपना नाम-पता बदलते रहते है, ताकि वह जांच एजेंसियों की नजर में न आएं। ऐसे कॉल सेंटरों पर भी नजर रखी जा रही है।

आरोपियों को फतेहपुर ले गई पुलिस : डॉ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार की कार्रवाई में तीन फर्जी कॉल सेंटरों से कुल 60 लोग गिरफ्तार किए गए थे। फतेहपुर पुलिस इन्हे अपने साथ ले गई है। शुक्रवार और शनिवार को फतेहपुर पुलिस आरोपियों को ले जाने के लिए नोएडा आई थी। इन आरोपियों को फतेहपुर जेल में रखा गया है। मालूम हो कि फतेहपुर कोतवाली में लेफ्टिनेंट कर्नल ने बीमा के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। इसी एफआइआर की जांच में एसटीएफ नोएडा के फर्जी कॉल सेंटरों पर छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी