फोन नहीं उठने पर जीजा-साले ने मिलकर चालक को पीटा

फोन नहीं उठने से नाराज एक चालक को जीजा-साले व एक अन्य व्यक्ति ने मिल जमकर पीटा। पीड़ित चालक ने कोतवाली फेज दो पुलिस से शिकायत की है। पुलिस गाली गलौंच मारपीट व एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज कर जांच कर रही है। मूलरूप से गाजीपुर के रहने वाले अखिलेश कुमार पासवान गेझा गांव में परिवार के साथ रहते हैं। शिकायत के अनुसार उन्हें एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी चलाने के लिए पांच सौ रुपये एडवांस दिया था। इस बीच उस व्यक्ति ने किसी और ड्राइवर को रख लिया था जबकि उसके पास काम नहीं था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 12:39 AM (IST) Updated:Mon, 05 Aug 2019 06:34 AM (IST)
फोन नहीं उठने पर जीजा-साले ने मिलकर चालक को पीटा
फोन नहीं उठने पर जीजा-साले ने मिलकर चालक को पीटा

जागरण संवाददाता, नोएडा :

फोन नहीं उठने से नाराज एक चालक को जीजा-साले व एक अन्य व्यक्ति ने मिल जमकर पीटा। पीड़ित चालक ने कोतवाली फेज दो पुलिस से शिकायत की है। पुलिस गाली गलौज, मारपीट व एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज कर जांच कर रही है। मूलरूप से गाजीपुर के रहने वाले अखिलेश कुमार पासवान गेझा गांव में परिवार के साथ रहते हैं। शिकायत के अनुसार उन्हें एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी चलाने के लिए पांच सौ रुपये एडवांस दिये थे। इस बीच उस व्यक्ति ने किसी और ड्राइवर को रख लिया था जबकि उसके पास काम नहीं था। इस बीच चालक ने कहा था कि उसके पास पैसे आते ही वह वापस कर देगा। आरोप है कि एक अगस्त को उनके पास आरोपित व्यक्ति ने फोन किया, लेकिन किसी वजह से वह फोन नहीं उठा सके। इसके बाद उनकी पत्नी को आरोपित ने फोन किया लेकिन उस दौरान फोन नहीं उठा। बाद में फिर फोन कर उससे गाली गलौज की। शाम को जब चालक घर लौटा तो इसकी जानकारी हुई। जब उसने फोन किया तो उसे आरोपितों ने सेक्टर 82 में पॉकेट सात के पास बुलाया। वहीं आरोपित कार मालिक, उसके जीजा व एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर फोन नहीं उठाने की बात कह उसकी जमकर पिटाई की। शिकायत पर पुलिस दो नामजद सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी