कांस्य पदक जीतकर लौटे खिलाड़ी को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : भूटान में आयोजित तीसरी अंतरराष्ट्रीय जूडो कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jan 2018 06:55 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jan 2018 06:55 PM (IST)
कांस्य पदक जीतकर लौटे खिलाड़ी को किया सम्मानित
कांस्य पदक जीतकर लौटे खिलाड़ी को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, बिलासपुर : भूटान में आयोजित तीसरी अंतरराष्ट्रीय जूडो कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटे कपिल नागर को रविवार को दनकौर के द्रोणाचार्य डिग्री कालेज में सम्मानित किया गया। कपिल नागर द्रोणाचार्य कालेज में बीबीए का छात्र है। भूटान में 30 दिसंबर से 2 जनवरी 2018 तक आयोजित तीसरी अंतरराष्ट्रीय जूड़ो कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय के साथ अपने गांव व देश का नाम रोशन किया है। इससे पहले एक दिसंबर से चार दिसंबर तक मलेशिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। कपिल नागर ने बताया कि अब वह फरवरी में दुबई में होने वाली अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य डा. लता शर्मा ने कपिल नागर को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डा. आशुतोष, अमित नागर, सुरजीत, राकेश, सचिन, डा. रश्मि, वंदना, गीता शर्मा, संजय शर्मा, प्रदीप त्यागी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी