गर्मियों में बंद कराए जाए आंगनबाड़ी केंद्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : प्राथमिक व निजी विद्यालयों की तर्ज पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 May 2018 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2018 07:04 PM (IST)
गर्मियों में बंद कराए जाए आंगनबाड़ी केंद्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सौंपा ज्ञापन
गर्मियों में बंद कराए जाए आंगनबाड़ी केंद्र, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : प्राथमिक व निजी विद्यालयों की तर्ज पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गर्मी की छुट्टी में आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद करने की मांग की है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डीपीओ (जिला कार्यक्रम अधिकारी) व सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आरोप है कि इन दिनों तापमान 44 के पार है। हर कोई गर्मी में बेहाल है। ज्यादातर आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली व्यवस्था तक नहीं है। ऐसे में नौनिहाल गर्मी की तपिस से झुलस रहे है। जून तक आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने का आदेश जारी किया जाएं। ज्ञापन सौंपने के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि केंद्रों पर छोटे-छोटे बच्चें आते है। सूर्यदेव का ताप अपने चरम पर है। बच्चें केंद्रों पर आने में कतरा रहे है। गांव देहातों में बिजली व्यवस्था भी चरमराई हुई है। कई केंद्र ऐसे है जहां बिजली के कनेक्शन नहीं है। आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलावाड़ करने जैसा है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डीपीओ को सुझाव दिया कि यदि आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन करना है तो समय बदलाव कर दिया जाए। जिसके बाद डीपीओ ने साढ़े सात से दस तक आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन करने को कहा है। अब तक आंगनबाड़ी केंद्रों का आठ बजे से 12 बजे तक संचालन किया जाता था। ज्ञापन सौंपने के दौरान हरी ¨सह निमेष, बालचंद नागर, चमन ¨सह, मनोज बाला, मछला ¨सह, रेखा शर्मा समेत अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।

-आंगनबाड़ी केंद्र बंद कराने की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री आई थी। आंगनबाड़ी संचालन की समयावधि बदलकर साढ़े सात से दस बजे कर दिया गया है। समयावधि में बदलाव जून तक किया गया है।

-डीके ¨सह, जिला कार्यक्रम अधिकारी

chat bot
आपका साथी