विज्ञान मंथन में एमिटी स्कूल के छात्रों ने दिखाया हुनर

राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन शिविर में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया है। कार्यक्रम का आयोजन वसुंधरा के सेक्टर-6 स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में किया गया था। इसे विज्ञान प्रसार और एनसीइआरटी की तरफ से बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित किया जाता है। इसमें पश्चिमी यूपी के 12

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 10:24 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 10:24 PM (IST)
विज्ञान मंथन में एमिटी स्कूल के छात्रों ने दिखाया हुनर
विज्ञान मंथन में एमिटी स्कूल के छात्रों ने दिखाया हुनर

जासं, नोएडा : राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन शिविर में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर कब्जा जमाया है। कार्यक्रम का आयोजन वसुंधरा के सेक्टर-6 स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में किया गया था। इसे विज्ञान प्रसार और एनसीइआरटी की तरफ से बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता के लिए आयोजित किया जाता है। इसमें पश्चिमी यूपी के 128 जिला स्तरीय विजेता छात्रों ने हिस्सा लिया था। कार्यक्रम की जिला समंवयक वीणा मिश्रा ने बताया कि यह प्रतियोगिता ऑन लाइन आयोजित की गई थी। इसमें नोएडा एमिटी के छात्र नियामत गिल, शिखर माथुर व मोनार्क सक्सेना को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। इनको पांच, तीन और दो हजार रुपए का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिए गए। वहीं, ये छात्र आगामी राष्ट्रीय विज्ञान मंथन में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम में आइआइटी कानपुर के प्रोफेसर एचसी वर्मा, सीबीएसई के मनोज श्रीवास्तव, वैज्ञानिक डॉ अर¨वद रानाडे और कोस्तुभ ओमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी