24 घंटे में रिकार्ड 8,926 बुजुर्गो ने लगवाया कोरोना का टीका

जागरण संवाददाता नोएडा जिले में जहां सरकारी कर्मचारी कोरोना टीकाकरण से कदम पीछे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 10:12 PM (IST)
24 घंटे में रिकार्ड 8,926 बुजुर्गो ने लगवाया कोरोना का टीका
24 घंटे में रिकार्ड 8,926 बुजुर्गो ने लगवाया कोरोना का टीका

जागरण संवाददाता, नोएडा :

जिले में जहां सरकारी कर्मचारी कोरोना टीकाकरण से कदम पीछे खींचते नजर आए थे, वहीं बुजुर्गो में कोरोना टीकाकरण को लेकर अलग ही उत्साह है। शुक्रवार को रिकार्ड 8,926 बुजुर्गो व बीमारों ने सुरक्षा का टीका लगवाया। टीकाकरण सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक 14 सरकारी व 23 निजी केंद्रों पर हुआ।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि सरकारी केंद्रों पर 4,580 बुजुर्गो व बीमारों ने टीका लगवाया, वहीं निजी केंद्रों पर 4,346 लोग लाभान्वित हुए। सरकारी केंद्रों पर निश्शुल्क तो निजी केंद्रों पर 250 रुपये में टीका लगाया जा रहा है। लाभार्थियों को कोविशील्ड व को-वैक्सीन दोनों लगाई जा रही है। शुक्रवार को सुबह से जिला अस्पताल व चाइल्ड पीजीआइ में टीका लगवाने के लिए लोगों की भीड़ रही। बुजुर्गो को टीका लगवाने के लिए दो घंटे तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। लाइन से निकलकर आगे जाने के दौरान कई बुजुर्गो में नोकझोंक भी हुई तो कुछ बिना टीका लगवाए वापस लौट गए। फिलहाल 60 वर्ष व इससे अधिक और 45 वर्ष से अधिक उम्र के बीमार लोगों को टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे लोगों की संख्या दो लाख 60 हजार 192 बताई है। मार्च में 65 हजार लोगों को टीका लगाया जाना है।

---

सर्वर डाउन, नहीं हो रहे सेल्फ रजिस्ट्रेशन बुजुर्ग और 45 से 59 वर्ष के बीमार व्यक्ति को सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने ह्यद्गद्यद्घह्मद्गद्दद्बह्यह्लह्मड्डह्लद्बश्रठ्ठ.ष्श्र2द्बठ्ठ.द्दश्र1.द्बठ्ठ लिक जारी किया है, इसके अलावा आरोग्य सेतु पर भी लोग खुद अपना पंजीकरण कर सकते हैं, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण पंजीकरण होने में परेशानी हो रही है। बिशनपुरा निवासी राहुल नागर ने बताया कि टीकाकरण के लिए वह दो दिन से अपने माता-पिता का पंजीकरण करने का प्रयास कर रहे हैं। लिक के आधार पर पूरी जानकारी दी जाती है, लेकिन रिजल्ट में स्टेट्स नाट शेड्यूल बताया जाता है। पंजीकरण न होने से उन्हें परेशानी हो रही है। वहीं, अस्पताल में भी सर्वर डाउन होने के कारण टीकाकरण के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी