थोड़ी सी बरसात, औद्योगिक क्षेत्र बन जाते हैं तालाब

जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा औद्योगिक क्षेत्र साइट-पांच में रखरखाव के नाम पर शुल्क तो लिय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 08:12 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 08:12 PM (IST)
थोड़ी सी बरसात, औद्योगिक क्षेत्र बन जाते हैं तालाब
थोड़ी सी बरसात, औद्योगिक क्षेत्र बन जाते हैं तालाब

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : औद्योगिक क्षेत्र साइट-पांच में रखरखाव के नाम पर शुल्क तो लिया जाता है, लेकिन क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। आलम यह है कि थोड़ी सी बारिश होने पर पूरा क्षेत्र तालाब में परिवर्तित हो जाता है। उद्यमियों को आवागमन में तो दिक्कत होती है। साथ ही कच्चे माल को क्षेत्र में लाने और तैयार उत्पाद को बाहर भेजने में भी समस्या होती है। सड़क पर बने गड्ढों में पानी भरने से कभी भी दुर्घटना हो सकती है। ऐसे में कहीं प्रधानमंत्री के देश को आत्मनिर्भर बनाने का सपना महज सपना ही बनकर न रह जाए।

उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने उद्यमियों को खूबसूरत औद्योगिक सेक्टर बसाने का सपना दिखाया था। वर्षो हो गए, इस पर आज तक कोई अमल नहीं हुआ है। ग्रेनो इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि साइट-पांच में करीब ढाई हजार छोटी-बड़ी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) हैं। यहां सड़क टूटी पड़ी हैं। पार्क और ग्रीन बेल्ट बदहाल है। इलाके में कूड़ा-कचरा बिखरा पड़ा है। स्ट्रीट लाइट काम नहीं करती। दिल्ली-एनसीआर का हिस्सा होने के बावजूद यह सेक्टर वजूद के लिए संघर्ष कर रहा है। ड्रेनेज सिस्टम जाम है। नालियां भरी हुई हैं। पानी निकासी का कोई साधन नहीं है। हल्की सी बरसात से क्षेत्र में पानी भर जाता है। इलाके की सभी सड़क खराब हो चुकी हैं। इनमें बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। पानी भरने से गड्ढों की गहराई का पता नहीं चलता। ऐसे में दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। सुविधा के नाम पर टैक्स तो लिया जाता है, लेकिन विकास कोसों दूर है।

chat bot
आपका साथी