रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 80 हजार ठगे

जासं नोएडा रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 80 हजार रुपये की ठगी के मामले में कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Oct 2020 09:18 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 09:18 PM (IST)
रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 80 हजार ठगे
रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 80 हजार ठगे

जासं, नोएडा : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब 80 हजार रुपये की ठगी के मामले में कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। सेक्टर 45 निवासी ज्ञान सिंह की वर्ष 2018 में एक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी। इस दौरान वह बेटे को परीक्षा दिला कर आ रहे थे। आरोपित ने रेलवे में जुगाड़ बताते हुए दो लाख रुपये इंतजाम करने के लिए कहा था। आरोपित ने कहा था कि 80 हजार पहले देना है और बाकी रकम नौकरी लगने के बाद सैलरी आने पर। झांसे में आकर उन लोगों ने उसे 80 हजार रुपये दे दिए। आरोप है कि उसने कहा था कि नौकरी नहीं लगने पर वह रकम वापस कर देगा। बाद में नौकरी नहीं लगी तो जब उन्होंने पैसा वापस मांगे तो वह बहाना बनाने लगा। आरोप है कि बाद में आरोपित ने एक चेक दिया लेकिन जब वह चेक लेकर बैंक पहुंचे तो पता लगा कि वह खाता ही बंद हो चुका है। आरोप है कि बाद में आरोपित ने उन्हें पैसे मांगने पर धमकी देने लगा।

chat bot
आपका साथी