पहले दिन लेजर लाइट एंड साउंड शो देखने पहुंचे 65 लोग

जागरण संवाददाता नोएडा किसी ने बच्चे को सिर पर बिठा रखा था तो कोई बच्चे को गोद में ले

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 01:19 AM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 05:10 AM (IST)
पहले दिन लेजर लाइट एंड साउंड शो देखने पहुंचे 65 लोग
पहले दिन लेजर लाइट एंड साउंड शो देखने पहुंचे 65 लोग

जागरण संवाददाता, नोएडा :

किसी ने बच्चे को सिर पर बिठा रखा था, तो कोई बच्चे को गोद में लेकर पहुंचा। हाथों में मोबाइल से हर नजारे को कैद करने की चाह में फव्वारों से उठती-गिरती पानी की धार पर टकटकी लगाए हुए थे। रंगीन लाइट से सरोबार पानी की फुहारों को देखने के लिए मन में भारी उत्सुकता थी। कुछ ऐसा ही नजारा मंगलवार को सेक्टर-91 स्थित मेडिसीन पार्क में लेजर लाइट एंड साउंड शो के दौरान देखने को मिला। मेडिसीन पार्क में लोगों के लिए म्युजिकल फाउंटेन, लेजर लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन सोमवार को किया गया था। मंगलवार से इस सुविधा को लोगों के लिए शुरू किया गया है।

नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक गौरव बंसल ने बताया कि प्रतिदिन लेजर लाइट एंड साउंड शो शाम को सात बजे से आठ बजे तक होगा। यहां एक बार में 250 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, लेकिन कोरोना के दौरान विभिन्न नियमों के साथ शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए एक बार में अधिकतम 75 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा। लेजर लाइट एंड साउंड शो को देखने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क लोगों से नहीं लिया जाएगा। मंगलवार को यह सुविधा लोगों के लिए औपचारिक रूप से शुरू की गई। सात बजे से पहले ही करीब 65 लोग वहां परिवार और बच्चों के साथ पहुंचे थे। इन सभी ने इसका लुत्फ लिया। शो के दौरान फव्वारों से निकलती पानी की धार पर लेजर लाइट के जरिये उकेरी जाने वाली आकृति और रंगीन लाइट लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगी। बताते चलें कि इस परियोजना को नोएडा प्राधिकरण ने चार करोड़ 45 लाख रुपये खर्च करके पूरा किया है। लोगों के मनोरंजन के साथ इस शो के जरिये महर्षि चरक के जीवन और आयुर्वेद से उनके रिश्ते को भी वर्णित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी