जिला अस्पताल की सीएमएस, एमएस समेत 501 कोरोना संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता नोएडा कोरोना की कम होती रफ्तार के बीच जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 07:49 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 07:49 PM (IST)
जिला अस्पताल की सीएमएस, एमएस समेत 501 कोरोना संक्रमित मिले
जिला अस्पताल की सीएमएस, एमएस समेत 501 कोरोना संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, नोएडा :

कोरोना की कम होती रफ्तार के बीच जिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस), चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) भी चपेट में आ गई हैं। हालांकि हल्के लक्षण होने के चलते दोनों महिला चिकित्सक होम आइसोलेशन में हैं। राहत की बात यह है कि सोमवार को 501 संक्रमित मिले हैं। जिससे जिले में कोरोना के सक्रिय केस घटकर 6,412 हो गए हैं।

बीते 24 घंटे में कोरोना से 987 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिला अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सीएमएस डा. सुषमा चंद्रा और एमएस डा विनीत रुइया के साथ ही टीकाकरण ड्यूटी में तैनात अस्पताल की एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने कोरोना के हल्के लक्षण दिखने पर रविवार को जांच कराई थी। जांच के बाद संक्रमित मिलने पर सभी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सीएमओ डा. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि सोमवार को 456 लोग आरटी-पीसीआर और 45 लोग एंटीजन जांच में संक्रमित मिले हैं। आरटी-पीसीआर और एंटीजन जांच में संक्रमण दर अब कम हो रही है। वहीं कोरोना से स्वस्थ होने वाले लगातार बढ़ रहे हैं। अबतक जिले में 18 लाख 77 हजार 859 लोगों की जांच हुई है। नोएडा कोविड अस्पताल के क्रिटिकल केयर के प्रभारी डा. तृतीया सक्सेना का कहना है कि अस्पताल में आठ मरीज भर्ती हैं। सोमवार को दो नए मरीज भर्ती किए गए हैं। वहीं तीन लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में दो मरीज आइसीयू व चार मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। सोमवार को 4,312 संक्रमितों की जांच की गई। जिससे संक्रमण दर गत दिवस के मुकाबले 18 प्रतिशत से घटकर 11 प्रतिशत पर पहुंच गई है। वहीं स्वास्थ्य दर 99 प्रतिशत है। अस्पताल में 180 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में 20 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 6,232 मरीज होम आइसोलेशन में है।

chat bot
आपका साथी