नोएडा जोन के 10 चौकी प्रभारी समेत 26 एसआई के तबादले

जासं नोएडा डीसीपी राजेश एस ने बृहस्पतिवार रात जोन के 10 चौकी प्रभारी समेत 26 सब इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए। व्यवसायिक वाहनों से वसूली के मामले में पूरी चौकी को सस्पेंड किए जाने के करीब 20 दिन बाद एसआई राजेंद्र कुमार को ओखला बैराज का चौकी प्रभारी बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 09:31 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 09:31 PM (IST)
नोएडा जोन के 10 चौकी प्रभारी समेत 26 एसआई के तबादले
नोएडा जोन के 10 चौकी प्रभारी समेत 26 एसआई के तबादले

जासं, नोएडा : डीसीपी राजेश एस ने बृहस्पतिवार रात जोन के 10 चौकी प्रभारी समेत 26 सब इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए। व्यवसायिक वाहनों से वसूली के मामले में पूरी चौकी को सस्पेंड किए जाने के करीब 20 दिन बाद एसआई राजेंद्र कुमार को ओखला बैराज का चौकी प्रभारी बनाया गया है। सेक्टर-18 चौकी प्रभारी राजकुमार चौधरी को सेक्टर-20 थाना, एसआई महेश चौधरी को सेक्टर-18 का चौकी प्रभारी बनाया गया है।

इसी क्रम में निठारी चौकी प्रभारी हरि सिंह को सेक्टर-20 थाना, सोनवीर चौधरी को निठारी चौकी का प्रभारी बनाया गया। एसआई प्रताप सिंह को गोल चक्कर चौकी से बाटनिकल चौकी प्रभारी बनाया गया है। एसआई अनिल यादव को गोल चक्कर चौकी प्रभारी नियुक्त किया है। एसआई अमित कुमार को सेक्टर-44 एमिटी चौकी से सेक्टर-39 थाना भेजा गया है। उनकी जगह एसआई राजवीर सिंह को प्रभारी बनाया है। सेक्टर-98 चौकी प्रभारी दुष्यंत राणा को कोतवाली सेक्टर-39 भेजा गया है। उनकी जगह नवजीत सिंह को प्रभारी बनाया है। बाटनिकल गार्डन चौकी प्रभारी रितेश कुमार को सेक्टर-39 थाने भेजा गया है। एसआई लोकेश कुमार को सेक्टर-54 चौकी से सेक्टर-24 भेजा गया है। उनकी जगह एसआई रविद्र को प्रभारी बनाया गया है।

एनआईबी चौकी प्रभारी सतेंद्र मोतला को सेक्टर-58 थाना भेजा गया है, उनकी जगह एसआई मलूक सिंह को प्रभारी बनाया गया है। सोरखा चौकी प्रभारी दिनेश कुमार को सेक्टर-49 थाना भेजा गया है। उनकी जगह एसआई नरेंद्र को प्रभारी बनाया गया है। सेक्टर-127 चौकी प्रभारी विजय पाल सिंह को थाना एक्सप्रेसवे भेजा है। उनकी जगह नवाशीष को प्रभारी बनाया है। एसआई संदीप कुमार को नोएडा सर्विलांस का प्रभारी बनाया गया है। एसएसआई हरेंद्र सिंह को सेक्टर-20 थाने से सेक्टर-49 थाने भेजा गया है। उनकी जगह एसएसआई पवन कुमार को भेजा गया है। इसके अलावा एसआई राकेश शर्मा को नोएडा जोन से सेक्टर-39 थाना, शिवांग शेखर को सेक्टर-39 थाना और रवि शंकर को सेक्टर-20 थाना भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी