सिपाही की मौत के बाद भी नहीं चेती पुलिस

जागरण संवाददाता, नोएडा : कोतवाली सेक्टर 39 की बैरक में करंट लगने से सिपाही अनुज की मौत के बाद भी पुल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 06:02 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 06:02 PM (IST)
सिपाही की मौत के बाद भी नहीं चेती पुलिस
सिपाही की मौत के बाद भी नहीं चेती पुलिस

जागरण संवाददाता, नोएडा : कोतवाली सेक्टर 39 की बैरक में करंट लगने से सिपाही अनुज की मौत के बाद भी पुलिस नहीं चेती। अब भी विभिन्न कोतवाली में खुले तार देखे जा सकते हैं जबकि, एसएसपी ने साफ तौर पर आदेश दिया है कि किसी भी थाने में खुले तार न हो। दैनिक जागरण की टीम ने विभिन्न कोतवाली का जायजा लिया। इसमें पाया गया कि अब भी कई जगह तार खुले हैं। साथ ही कुछ जगह लापरवाही से इलेक्ट्रोनिक सामान रखा गया है।

कोतवाली सेक्टर 39

कोतवाली सेक्टर 39 में अब भी कई जगह तार खुले पड़े हैं। ंसाथ ही पैनल बॉक्स भी खुला है। मीटर के आस-पास तारों का जंजाल फैला पड़ा है।

कोतवाली सेक्टर 49

कोतवाली सेक्टर 49 में भी कई जगह तार खुले पड़े हैं। साथ ही एसी का एग्जास्ट भी फर्श पर रख दिया गया है। इससे कोई भी हादसा हो सकता है।

कोतवाली फेस-2

कोतवाली फेज दो में भी कई जगह तार खुले पड़े हैं। पैनल बॉक्स और मीटर के पास भी तार खुले में पड़े हैं। इससे कोई भी हादसा हो सकता है।

'सभी कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि तार खुले न हो। छत की सफाई की जाए। साथ ही पैनल बॉक्स के पास भी तार खुले न हों।

- अरूण कुमार सिंह, एसपी सिटी

chat bot
आपका साथी