नेपाल में बालक व बालिका वर्ग की खिलाड़ियों ने लहराया परचम

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : इंडो-नेपाल रोलर बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2017 में भारतीय टीम ने विभिन्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 07:03 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2017 07:03 PM (IST)
नेपाल में बालक व बालिका वर्ग की खिलाड़ियों ने लहराया परचम
नेपाल में बालक व बालिका वर्ग की खिलाड़ियों ने लहराया परचम

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : इंडो-नेपाल रोलर बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2017 में भारतीय टीम ने विभिन्न वगरे में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। नेपाल की राजधानी काठमांडु में खेल परिषद व नेपाल रोलर बास्केटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 16 से 19 जून तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न आयु वर्गो में गौतमबुद्ध नगर के कुल 11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। गौतमबुद्ध नगर के रोलर बास्केटबॉल संघ के महासचिव रजनीकांत ठाकुर ने बताया प्रतियोगिता में अंडर-11 बालक वर्ग, अंडर-14 बालक वर्ग व अंडर-17 बालिका वर्ग की टीमों ने स्वर्ण व अंडर-19 बालक वर्ग की टीम ने भी नेपाल को कड़ी टक्कर देकर रजत पदक अपनी झोली में डाला। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झलानाथ खनल व नेपाल खेल परिषद के सचिव केशव कुमार बिष्टा ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश रोलर बास्केटबॉल के सचिव व कोच आकाश बंसल के नेतृत्व में जिले से टीम में कुल 11 खिलाड़ी ऐनेश श्रीवास्तव, अर्जुन नागर, आदित्य चौहान, रोहन चौहान, अनमोल कुमार धीमान, सक्षम गोयल, अभिनव ¨सह, ऋषिका चौधरी, तपस्या चौधरी, तृप्ति ¨सह, सृष्टि ¨सह शामिल थी।

chat bot
आपका साथी