157 मिले संक्रमित,155 को मिली छुट्टंी

जागरण संवाददाता नोएडा भले ही जिले में नए संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नही

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 10:33 PM (IST)
157 मिले संक्रमित,155 को मिली छुट्टंी
157 मिले संक्रमित,155 को मिली छुट्टंी

जागरण संवाददाता, नोएडा :

भले ही जिले में नए संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन 93 फीसद रिकवरी रेट ने स्वास्थ्य विभाग की चिता दूर कर दी है। बुधवार को जिले में जहां 157 नए संक्रमित मिले, वहीं 155 लोगों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी की। अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,292 हो गया है। इनमें सक्रिय मरीजों की संख्या 1,089 हो गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में रिकवरी रेट हर दिन बेहतर हो रहा है। अभी तक 16,139 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। मृत्युदर में भी कमी आई है। जांच दर बढ़ाने से स्वास्थ्य विभाग को संक्रमण की चेन तोड़ने में कामयाबी मिली है। यहीं कारण है कि जिले में श्रेणी-1 के कंटेनमेंट जोन 202 और श्रेणी-2 के सिर्फ पांच ही रह गए हैं। प्रतिदिन तीन हजार लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। रेड जोन में शामिल सेक्टर व सोसायटियों में संक्रमित न मिलने तक जांच बंद नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी