बगैर फार्मासिस्ट चल रहे स्टोर्स पर गिरेगी गाज

जागरण संवाददाता, नोएडा : बगैर फार्मासिस्ट चल रहे मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ ड्रग विभाग ने बड़ी कार्रवा

By Edited By: Publish:Sat, 08 Oct 2016 03:03 PM (IST) Updated:Sat, 08 Oct 2016 03:03 PM (IST)
बगैर फार्मासिस्ट चल रहे स्टोर्स पर गिरेगी गाज

जागरण संवाददाता, नोएडा :

बगैर फार्मासिस्ट चल रहे मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ ड्रग विभाग ने बड़ी कार्रवाई करने की योजना तैयार की है। दशहरे के बाद ऐसे स्टोर्स पर विभाग छापामार कार्रवाई करेगा। फार्मासिस्ट न मिलने पर उसे मौके पर ही सील कर दिया जाएगा।

जिले में करीब 50 फीसद मेडिकल स्टोर्स पर फार्मासिस्ट नहीं हैं। ड्रग विभाग द्वारा नोटिस जारी किए जाने व बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी मेडिकल स्टोर संचालक बगैर फार्मासिस्ट ही स्टोर्स चला रहे हैं। स्टोर्स संचालक फार्मासिस्ट न होने की मजबूरी बताते हैं। अब फार्मासिस्ट ऐसे स्टोर्स को ज्यादा समय देने के पक्ष में नहीं है। कुछ माह पहले ही नियमों में संशोधन कर सरकार ने सभी मेडिकल स्टोर्स पर फार्मासिस्ट रखा जाना अनिवार्य किया था, जिसके बाद भी अधिकांश स्टोर्स बगैर फार्मासिस्ट चल रहे हैं। गत दो माह में चलाए गए अभियान के बाद अब तक जिले में 15 से ज्यादा मेडिकल स्टोर्स को सील किया जा चुका है। इनमें कुछ मेडिकल स्टोर ने फार्मासिस्ट रखने की प्रक्रिया पूरी करके दोबारा मेडिकल स्टोर शुरू किया। बाकी मेडिकल स्टोर सील पड़े हैं। बीच-बीच में बगैर फार्मासिस्ट चल रहे मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ ड्रग विभाग कार्रवाई करता रहता है। ड्रग विभाग अब दशहरे के बाद जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ व्यापक अभियान चलाने जा रहा है। ऐसे में बगैर फार्मासिस्ट चल रहे मेडिकल स्टोर्स पर ताला लगना तय माना जा रहा है।

-----------------------

-दशहरा की छुंिट्टयां खत्म होने के बाद पूरे जनपद में तेज अभियान चलाया जाएगा। बिना फार्मासिस्ट के चल रहे सभी मेडिकल स्टोर्स सील किए जाएंगे।

-दीपक शर्मा, जिला औषधि निरीक्षक, गौतमबुद्ध नगर।

chat bot
आपका साथी