जेवर के गांवों की भी होगी कायापलट : सुरेंद्र नागर

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने कहा कि जेवर, दनकौर व रबूपुरा क्षे

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 07:22 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 07:22 PM (IST)
जेवर के गांवों की भी होगी कायापलट : सुरेंद्र नागर

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :

राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने कहा कि जेवर, दनकौर व रबूपुरा क्षेत्र के गांवों का विकास भी शहरी तर्ज पर होगा। प्रदेश सरकार ने इसके निर्देश यमुना प्राधिकरण को दिए हैं। सरकार के निर्देश के बाद प्राधिकरण ने ग्राम विकास के बजट में बढ़ोतरी कर दी है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा के गांवों में प्राधिकरण विकास करा रहा है। सांसद कोटे की अधिकांश धनराशि को भी दनकौर, रबूपुरा व जेवर क्षेत्र के गांवों में खर्च किया जाएगा। यह बात उन्होंने मंगलवार को जेवर क्षेत्र के गांवों में आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जेवर एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी देते हुए इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया है। यमुना प्राधिकरण ने सरकार के निर्देश पर जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन भी आरक्षित कर दी है। प्रदेश सरकार की तरफ से एयरपोर्ट के निर्माण में अब कोई अड़ंगा नहीं है। अब सिर्फ केंद्र सरकार की तरफ से देरी हो रही है। इससे पहले सपा नेता नरेंद्र नागर के नेतृत्व में सुरेंद्र नागर का दनकौर क्षेत्र में जोरदार अभिनंदन किया गया। राज्यसभा सांसद बनने के बाद सुरेंद्र नागर पहली बार दनकौर और जेवर क्षेत्र में पहुंचे। उनके स्वागत के लिए ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला। नरेंद्र नागर ने कहा कि जेवर और दनकौर क्षेत्र अभी विकास से अछूता है। सांसद को इस तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए। सुरेंद्र नागर का बिलासपुर, दनकौर, बुलंदखेड़ा, तालड़ा, झालड़ा, रोशनपुर,

जुनेदपुर, कनारसी, महमूदपुर आदि दो दर्जन गांवों में स्वागत किया गया।

इस मौके पर राजकुमार भाटी, सुनील चौधरी, दिनेश गुर्जर, इलम ¨सह नागर, चेयरमैन कुक्की नागर, जतन ¨सह भाटी, रगबर प्रधान, सतबीर ठेकेदार, दयाराम शास्त्री, जय¨सह मिस्त्री, सुल्तान नागर, सुशील नागर, शमशाद भाटी, शरीफ खां, अलीशेर, चमन प्रधान, मोहित गुर्जर आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी