24 घंटे बाद भी चोरी की सूचना पर नहीं पहुंची पुलिस

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ईकोटेक तीन थाना क्षेत्र के सुत्याना गांव में एक युवक की मोटरसाइकिल घ

By Edited By: Publish:Mon, 30 May 2016 08:47 PM (IST) Updated:Mon, 30 May 2016 08:47 PM (IST)
24 घंटे बाद भी चोरी की सूचना पर नहीं पहुंची पुलिस

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ईकोटेक तीन थाना क्षेत्र के सुत्याना गांव में एक युवक की मोटरसाइकिल घर के अंदर से चोरी हो गई। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आरोप है कि पीड़ित के पुलिस को सूचना देने के बाद 24 घंटे बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। अंत में पीड़ित को ही कोतवाली जाकर मामले की तहरीर देनी पड़ी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुत्याना में अली मोहम्मद रहता है। वह इलेक्ट्रीशियन है। आरोप है कि शनिवार रात चोरों ने उसके घर के अंदर से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली। रविवार सुबह पीड़ित को इस बात की जानकारी हुई कि चोरों ने घर के अंदर से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। पीड़ित ने 100 नंबर पर फोन कर चोरी की सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस 24 घंटे तक मौके पर नहीं गई। जबकि पीड़ित ने पुलिस को फोन पर यह भी बताया था कि चोरी की घटना सीसीटीवी कैमर में कैद हो गई है। इसके बाद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। मामले में ईकोटेक तीन थाना प्रभारी बिजेंद्र ¨सह भडाना ने बताया कि तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी