बारिश के बाद जाम से परेशान हुए लोग

जागरण संवाददाता, नोएडा : बारिश के दौरान सोमवार सुबह शहर की सड़कों पर लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना

By Edited By: Publish:Mon, 30 May 2016 07:51 PM (IST) Updated:Mon, 30 May 2016 07:51 PM (IST)
बारिश के बाद जाम से परेशान हुए लोग

जागरण संवाददाता, नोएडा :

बारिश के दौरान सोमवार सुबह शहर की सड़कों पर लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। खासकर फिल्म सिटी मार्ग, कालिंदी कुंज, डीएनडी, मॉडल टाउन और मामूरा रोड पर गाड़ियों की रफ्तार बारिश के वजह से कम हो गई थी। जिस वजह से सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली। सुबह बारिश के समय जाम में फंसे लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात कर्मचारी भी मौजूद नहीं थे। जिस वजह से काफी दिक्कत हुई। मालूम हो कि सोमवार सुबह जब लोग सड़क पर निकले तो बारिश के वजह से शहर की सड़कों पर ट्रैफिक काफी स्लो था। जिस वजह से सभी प्रमुख ट्रैफिक सिग्नल पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता गया। करीब 10 बजे के बाद बरसात खुलने पर अचानक लोग दफ्तर जाने के लिए निकले तो सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ा और लोग जाम में फंस गए। यातायात विभाग के अनुसार सुबह करीब आठ बजे से 10 बजे तक स्लो ट्रैफिक की स्थिति रही है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि बारिश की वजह से शहर में ट्रैफिक जाम की कोई बड़ी समस्या नहीं हुई है, क्योंकि कहीं भी सड़कों पर बड़ा जल जमाव नहीं हुआ था। कुछ जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल पहले से खराब थे, जिसके वजह से उन स्थानों पर ट्रैफिक जाम की समस्या हुई है।

chat bot
आपका साथी