सुपारी किलर जीजा-साले गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : दनकौर कोतवाली क्षेत्र के डेरीन गुजरान गांव के रहने वाले एक व्यक्ति क

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 06:40 PM (IST)
सुपारी किलर जीजा-साले गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : दनकौर कोतवाली क्षेत्र के डेरीन गुजरान गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या उसके ही छोटे भाई ने संपत्ति के लालच में करवा दी। आरोपी ने भाई की हत्या कराने के लिए दो सुपारी किलर को कांट्रेक्ट को दिया था। दोनों आरोपी जीजा-साले है। हत्या करने के बाद आरोपियों ने शव को खेरली नहर में फेंक दिया था। पुलिस अभी तक शव नहीं बरामद कर सकी है। दनकौर पुलिस ने दोनों सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है।

दनकौर के डेरीन गुजरान गांव के रहने वाले सुरेंद्र के गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके जीजा बलजीत ने 6 जनवरी को दनकौर कोतवाली में दर्ज कराई थी। मामले की जांच में जुटी दनकौर पुलिस को पता चला कि सुरेंद्र के तीन भाई है। एक भाई की उसकी संपत्ति पर नजर थी। सुरेंद्र के पास 80 लाख रुपये की संपत्ति है। इसी के आधार पर पुलिस ने आगे की जांच शुरू की, तो परत दर परत नए खुलासे हुए। जांच में पता चला कि संपत्ति के लालच में सुरेंद्र की हत्या उसके ही छोटे भाई सुरेश ने दो सुपारी किलर से करवाई है। हत्या करने से पहले सुरेश ने बड़े भाई को जमकर शराब पिलाई। इसके बाद सुपारी किलर को बुलाकर उसकी हत्या करवा दी। सुपारी किलर ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि सुरेंद्र की हत्या गला रेतकर उसके ही घर में की गई थी। इसके बाद उसके शव को खेरली नहर में फेंक दिया गया था। दोनों सुपारी किलर की पहचान देवेंद्र निवासी बुलंदशहर और दीपक निवासी मेरठ के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया है कि सुरेश ने तीन लाख रुपये का कांट्रेक्ट दिया था। बतौर एडवांस उन दोनों को दस हजार रुपये दिए गए थे। बाकी की रकम हत्या के बाद मिलने वाली थी। लेकिन घटना के बाद से ही मुख्य साजिशकर्ता सुरेश फरार है। पुलिस भी उसकी तलाश में जुटी है।

छठी और आठवीं पास है आरोपी

सुपारी किलर देवेंद्र छठीं और दीपक आठवीं पास है। देवेंद्र खेती का काम करता था और दीपक हलवाई का काम करता था। दोनों ने रुपयों के लालच में पहली बार सुपारी का काम लिया था। दोनों जीजा-साले है। वहीं सुरेंद्र ने ब्याज पर 15 लाख रुपये मार्केट में बांट रखे थे। इसका ब्याज भी उसे आता था।

तीन लाख रुपयों के लालच में दोनों आरोपियों ने मिलकर सुरेंद्र की हत्या की है। सुरेंद्र के शव को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले के फरार आरोपी सुरेश को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

अभिषेक यादव, एसपी देहात।

chat bot
आपका साथी