पंद्रह दिनों में दो सौ भूखंडों की आवासीय योजना

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लंबे समय बाद कोई आवासीय योजना निकालने जा रहा

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 01:00 AM (IST)
पंद्रह दिनों में दो सौ भूखंडों की आवासीय योजना

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लंबे समय बाद कोई आवासीय योजना निकालने जा रहा है। हालांकि, भूखंडों की संख्या मात्र दो सौ के आसपास होगी। अगले माह के शुरुआत में योजना को निकाले जाने की तैयारी है। सीईओ दीपक अग्रवाल ने शुक्रवार को योजना को हरी झंडी दे दी है। भूखंडों का आवंटन ड्रा के बजाय निलामी के आधार पर होगा। अधिक कीमत लगाने वालों को भूखंड आवंटित कर दिए जाएंगे। भूखंड एक सेक्टर के बजाय शहर के विभिन्न सेक्टरों में होंगे।

अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, स्वर्णनगरी, म्यू, जू, ओमीक्रान आदि सेक्टरों में अनेक आवंटियों ने भूखंड आवंटन के बाद समय पर किश्तों का भुगतान नहीं किया था। कुछ आवंटियों ने समय पर कंप्लीशन भी नहीं लिया। प्राधिकरण ने ऐसे आवंटियों को कई बार नोटिस भेजकर किश्त जमा करने और कंप्लीशन लेने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके आवंटियों ने किश्त जमा नहीं की। ऐसे आवंटियों के भूखंड आवंटन प्राधिकरण ने अब निरस्त कर दिए हैं। इनमें 35 वर्ग मीटर, 60 वर्ग मीटर, 120 वर्ग मीटर के अधिक भूखंड हैं। इनके लिए प्राधिकरण शीघ्र ही फिर से योजना निकालेगा। पंद्रह दिन के अंदर योजना निकाल दी जाएगी। भूखंडों के लिए आवेदकों को बोली लगानी होगी। सबसे ऊंची बोली लगाने वालों को भूखंडों का आवंटन कर दिया जाएगा। भूखंड की कुल कीमत का दस फीसद हिस्सा आवेदक को फार्म के साथ जमा करना होगा। बोली के बाद बीस फीसद धनराशि भी डेढ़ माह में जमा करानी होगी। बाकी धनराशि किश्तों में जमा करनी होगी। प्राधिकरण भूखंडों की कीमत का एक मुश्त भुगतान करने वाले आवेदकों को प्राथमिकता देने पर भी विचार कर रहा है। बोली लगाने के बाद जो आवंटी कुल कीमत का एक मुश्त भुगतान करने को राजी हो जाएंगे, उन्हें बोली लगाने का पहले मौका दिया जाएगा। चाई फाई सेक्टर में 35 भूखंड 500 वर्ग मीटर के हैं। किसी कारणवश इनका आवंटन अभी तक नहीं हो सका था। प्राधिकरण अब इनका आवंटन फिर से करेगा। सीईओ ने बताया कि इनके लिए भी बोली लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी