बारह घंटे में चार से लूटपाट

जागरण संवाददाता, नोएडा : शहर में लूटपाट की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहा है। मंगलवार रात से बुधवार दोपह

By Edited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 11:03 PM (IST)
बारह घंटे में चार से लूटपाट

जागरण संवाददाता, नोएडा : शहर में लूटपाट की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रहा है। मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक शहर में लूटपाट की चार घटनाएं हुईं। जिसमें मारपीट कर और तमंचा लगाकर चेन और पर्स लूटे गए। लूटपाट की एक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। साथ ही अन्य जगह पर लूटपाट के दौरान एक बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। सभी घटनाओं की जांच में पुलिस जुटी है।

सेक्टर 61 में प्राधिकरण ठेकेदार को लूटा

सेक्टर 61 में प्राधिकरण ठेकेदार दलवीर यादव साइट पर काम करा रहे थे। इसी दौरान काली रंग की पल्सर से नकाबपोश दो बदमाश मौके पर आए। पहले मौका मुआयना कर वह आगे बढ़ गए। थोड़ी दूर जाकर वह वापस आए। ठेकेदार के पास पहुंचते ही बदमाशों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद बदमाश ने तमंचा निकाल लिया। बदमाशों ने ठेकेदार से चेन लूट ली और फरार हो गए। मौके पर गार्ड समेत अन्य लोग खड़े थे, लेकिन किसी ने बदमाशों का विरोध नहीं किया। यह पूरी घटना सेक्टर 61 के गार्ड रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

सेक्टर 12

निजी कंपनी कर्मी नमो नारायण सेक्टर 12 में रहते हैं। वह मंगलवार रात करीब 10 बजे घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान पीछे से पल्सर मोटरसाइकिल से आए दो बदमाशों ने धक्का देकर नमो नारायण को गिरा दिया। फिर मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

सेक्टर 53

ममूरा में रहने वाले निजी कंपनी कर्मी उदयवीर सेक्टर 53 जा रहा था। सेक्टर 53 के ग्रीन बेल्ट के पास चार बदमाश खड़े थे। उन्होंने उदयवीर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। बदमाशों ने पर्स और मोबाइल लूट लिया। पर्स में आठ सौ रुपये थे। उदयवीर ने शोर मचा दिया। जिससे मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए, जिन्हें देखकर बदमाश भागने लगे। एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया।

सेक्टर 53 में चेन लूटी

सेक्टर 53 में बुधवार सुबह सरोजनी टहल रही थीं। इसी दौरान पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने सेक्टर 53 के गेट पर सरोजनी को तमंचा लगाकर रोक लिया। फिर उनसे चेन लूट ली।

'सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश हो रही है। जल्द ही उनके पकड़े जाने की संभावना है। जिसके बाद घटनाओं का खुलासा हो जाएगा।

- अनूप सिंह, सीओ

chat bot
आपका साथी