सौर उर्जा से जगमगाएगा पुलिस कार्यालय

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सौर उर्जा से जगमगाने लगा

By Edited By: Publish:Mon, 06 Jul 2015 08:04 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2015 08:04 PM (IST)
सौर उर्जा से जगमगाएगा पुलिस कार्यालय

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सौर उर्जा से जगमगाने लगा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस परियोजना पर लाखों रुपये खर्च कर बिजली बचाने के लिए सौर उर्जा के 50 किलोवाट का संयंत्र लगाया है। पुलिस कार्यालय में सौर उर्जा से बिजली मिलने के बाद बत्ती गुल होने की संभावना खत्म हो गई है। प्राधिकरण के मुताबिक इस परियोजना को तय समय से पहले पूरा कर लिया है। पुलिस कार्यालय में सौर उर्जा के संयंत्र लगाने के लिए तीन माह का समय तय किया गया था। कंसलटेंट कंपनी ने संयंत्र लगाने के काम को तीन माह से पहले ही पूरा कर दिया है। इससे सौर उर्जा भी मिलना शुरू हो गई है। इस परियोजना पर करीब 25 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इससे एक वर्ष में करीब 75 हजार यूनिट बिजली उत्पन्न होगी। सौर उर्जा से बिजली प्राप्त होने से यहां परंपरागत बिजली की खपत काफी कम होगी। इसके अलावा प्राधिकरण बालक इंटर कालेज व बालिका इंटर कालेज में भी सौर उर्जा के संयंत्र लगा रहा है। बालक इंटर कालेज में 225 केबी के सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। इस पर करीब 127 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। इससे 3.75 लाख यूनिट बिजली प्रति वर्ष प्राप्त होगी। वहीं बालिका इंटर कालेज में सौर उर्जा के उपकरण लगाना प्रस्तावित है। इस दिशा में काम चल रहा है।

सूरजपुर में नव निर्मित पुलिस कार्यालय में सौर उर्जा के संयंत्र लगाए गए हैं। इसने काम करना शुरू कर दिया है। पुलिस कार्यालय को बिजली की कमी नहीं होगी। बिजली किल्लत के कारण कामकाज भी प्रभावित नहीं होगा। इस परियोजना को तय समय से पहले पूरा कर लिया गया है।

केके ¨सह, विशेष कार्याधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण

chat bot
आपका साथी