रिटेल शॉप में फोन कर मांगी रंगदारी

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : बीटा एक सेक्टर स्थित रिलायंस फ्रेश स्टोर पर फोन पर एक व्यक्ति ने हर

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 10:44 PM (IST)
रिटेल शॉप में फोन कर मांगी रंगदारी

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : बीटा एक सेक्टर स्थित रिलायंस फ्रेश स्टोर पर फोन पर एक व्यक्ति ने हर माह रंगदारी के रूप में मोटी रकम देने की मांग की है। रंगदारी न देने व पुलिस से शिकायत पर जान से मारने की धमकी भी दी है। धमकी भरे फोन आने के बाद स्टोर के कर्मचारी काफी भयभीत हैं। रिलायंस रिटेल के सिक्योरिटी इंचार्ज ने मामले की शिकायत शुक्रवार को एसपी देहात से की है। एसपी देहात ने कर्मचारियों को सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है। रिलायंस कंपनी के नार्थ इंडिया के जोनल सिक्योरिटी इंचार्ज सुमित पाटने ने मामले की शिकायत एसपी देहात से कर सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने बताया कि रंगदारी की मांग लैंडलाइन नंबर पर मांगी गई है। आरोपी अपना नाम नरेश बता रहा है। आरोपी ने एनसीआर के विभिन्न स्टोर पर अपना आदमी तैनात करने की बात कही है। ऐसा न करने पर हर माह मोटी रकम मांगी है। एसपी देहात ने मामले की जांच सीओ को सौंपी है।

एक रिटेल शॉप के कर्मचारी को फोन पर अपने आदमी को नौकरी देने या हर माह पैसे देने की मांग की है। रिटेल कंपनी के जोनल मैनेजर ने शिकायत की है। सीओ को मामले की जांच दी गई है।

संजय ¨सह, एसपी देहात।

chat bot
आपका साथी