सड़क के लिए हो सकता है जमीन अधिग्रहण

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : अधूरी सड़कों को पूरा करने के लिए प्राधिकरण अब जमीन अधिग्रहण करेगा।

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 09:01 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 09:01 PM (IST)
सड़क के लिए हो सकता है जमीन अधिग्रहण

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :

अधूरी सड़कों को पूरा करने के लिए प्राधिकरण अब जमीन अधिग्रहण करेगा। पहले किसानों के साथ सहमति बनाने का प्रयास किया जाएगा। किसान समझौते के आधार पर जमीन नहीं देंगे तो उसके बाद अधिग्रहण किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा से दादरी जीटी रोड को जोड़ने के लिए बनाई जा रही 105 मीटर चौड़ी सड़क की बाधा को दूर करने के लिए प्राधिकरण ने बोड़ाकी गांव में जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव शासन को भेजा है। दो से तीन माह के अंदर अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी।

शहर की कई सड़कें जमीन न मिलने के कारण अधर में रुकी हुई हैं। अभी तक जमीन अधिग्रहण का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण प्राधिकरण कड़े कदम उठाने से बच रहा था। सुप्रीम कोर्ट से अब विवाद सुलझ चुका है। इसके बाद प्राधिकरण ने सबसे पहले अधूरी सड़कों के निर्माण की तैयारी युद्धस्तर पर शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा के अल्फा सेक्टर से जुनपत, बोड़ाकी होते हुए चिटहैरा गांव तक जीटी रोड को जोड़ने के लिए 105 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जा रही है। जुनपत गांव तक सड़क बन चुकी है। इससे आगे बोड़ाकी गांव में जमीन न मिलने के कारण पिछले कई वर्षों से सड़क निर्माण अधर में पड़ा हुआ था। मंगलवार को प्राधिकरण ने सड़क मार्ग में आने वाले जमीन के खसरा नंबरों को अधिगृहीत करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया। वहीं ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ऐमनाबाद गांव से नोएडा को जोड़ने के लिए बनाई जा रही 60 मीटर चौड़ी सड़क के निर्माण में भी जलपुरा गांव की जमीन न मिलने से अड़चन आ रही थी। प्राधिकरण पहले किसानों से सहमति के आधार पर जमीन लेने का प्रयास करेगा। किसान जमीन देने को तैयार नहीं हुए तो अधिग्रहण की कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सैनी, वैदपुरा आदि गांवों में भी सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी