पांच एकड़ में बनेगा बहुउद्देश्यीय सोशल सेंटर

जागरण संवाददाता, नोएडा : नोएडा के सेक्टर-33-ए में प्रस्तावित शिल्प हाट एवं बुनकर भवन के साथ बहुउद

By Edited By: Publish:Mon, 25 May 2015 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2015 08:42 PM (IST)
पांच एकड़ में बनेगा बहुउद्देश्यीय सोशल सेंटर

जागरण संवाददाता, नोएडा :

नोएडा के सेक्टर-33-ए में प्रस्तावित शिल्प हाट एवं बुनकर भवन के साथ बहुउद्देश्यीय सोशल सेंटर बनाया जाएगा। लोगों को कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बेहतर व शहर के सेंटर में जगह उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। बहुउद्देश्यीय सोशल सेंटर का निर्माण पांच एकड़ क्षेत्र में किया जाएगा। इसमें विभिन्न प्रकार के सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जा सकेगा।

अब तक शहर में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए नोएडा स्टेडियम के पास रामलीला मैदान ही एकमात्र स्थान है। जगह की उपलब्धता न होने के कारण लोगों को पार्कों में या सड़कों पर कार्यक्रमों का आयोजन करना पड़ता है। इसके कारण जहां लोगों को कई प्रकार की परेशानी उठानी पड़ती है, वहीं बड़े कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो पाता है। लोगों की सुविधा के लिए और प्रस्तावित शिल्प हाट एवं बुनकर भवन को और उपयोगी बनाए जाने के लिए इसमें बहुउद्देश्यीय सोशल सेंटर बनाया जाएगा। इस निर्णय को सोमवार को हुई प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मंजूरी दे दी गई। बहुउद्देश्यीय सोशल सेंटर में म्यूजियम, आर्ट गैलरी, ऑडिटोरियम, रिक्रेशनल क्लब, बहुउद्देश्यीय खुला क्षेत्र आदि विकसित किए जाएंगे। इसमें कैंटीन और वेंडिंग बूथ की भी सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। इस सेंटर के बनने के बाद नोएडा के लोगों को सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक बेहतर स्थान उपलब्ध हो सकेगा।

chat bot
आपका साथी