रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर रही लोगों की भीड़

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा: होली त्योहार के मद्देनजर बड़ी संख्या में लोग बृहस्पतिवार को भी अपने-

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 07:40 PM (IST) Updated:Fri, 06 Mar 2015 04:05 AM (IST)
रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर रही लोगों की भीड़

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा:

होली त्योहार के मद्देनजर बड़ी संख्या में लोग बृहस्पतिवार को भी अपने-अपने घरों की ओर रवाना हुए। इस कारण दादरी रेलवे स्टेशन व शहर के विभिन्न बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ रही। बस व ट्रेन में जगह न मिलने पर लोग किसी तरह बैठने को मजबूर थे।

शहर की आबादी लगभग बीस लाख है। यहां पर लाखों की संख्या में लोग देश व प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से भी आकर बसे हैं। होली के त्योहार पर इनमें से ज्यादातर लोग परिवार के साथ अपने-अपने घरों को रवाना हो जाते हैं। लोगों के घर जाने का सिलसिला एक-दो दिन पूर्व से ही चल रहा है। बृहस्पतिवार को भी हजारों की संख्या में लोग अपने घरों को रवाना हुए। जिन लोगों को घर दूर है वह ट्रेन से गए। जिनके घर दो से तीन सौ किलोमीटर तक दूर हैं इनमें से ज्यादातर लोग बसों से अपने गंतव्य की ओर गए। लोगों के घर जाने के कारण दादरी रेलवे स्टेशन पर दिनभर लोगों की भीड़ रही। ट्रेनों में बैठने के लिए यात्रियों के बीच मारामारी की स्थिति रही। बड़ी संख्या में लोगों ने लटक कर सफर किया। वहीं दूसरी ओर दादरी, कासना, परीचौक आदि स्थानों पर बस पकड़ने के लिए भी लोगों की भीड़ रही।

chat bot
आपका साथी