एबीवीपी कप्तान को देगी ज्ञापन

जागरण संवाददाता, नोएडा : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की महिला प्रोफेसर के शारीरिक और मानसिक श

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 12:07 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 12:07 AM (IST)
एबीवीपी कप्तान को देगी ज्ञापन

जागरण संवाददाता, नोएडा :

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की महिला प्रोफेसर के शारीरिक और मानसिक शोषण के मामले में छात्र राजनीति शुरू हो गई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बृहस्पतिवार को देर रात बैठक की। एबीवीपी की बैठक में फैसला लिया गया कि महाविद्यालय में महिला प्रोफेसर के शोषण की घटना से शैक्षिक माहौल खराब हुआ है। इसलिए इस मामले की जल्द जांच हो। इसमें जो भी दोषी है। उसके खिलाफ कार्रवाई हो। इसके लिए एबीवीपी शुक्रवार को एसएसपी को ज्ञापन सौंपेगी, जिसमें एसएसपी से जल्द ही कार्रवाई करने की मांग की जाएगी।

एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र चौहान ने बताया कि महाविद्यालय की महिला प्रोफेसर ने प्राचार्य पर जो भी शरीरिक और मानसिक शोषण के आरोप लगाए हैं। उससे महाविद्यालय की बदनामी हुई है। इस घटना में दोषी कौन है। यह तो जांच से साफ होगा।

chat bot
आपका साथी