बारिश ने बढ़ाई बेसहारा लोगों की मुश्किल

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : बारिश किसानों के लिए भले ही फायदे का सौदा साबित हो रही है, लेकिन

By Edited By: Publish:Mon, 26 Jan 2015 07:45 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jan 2015 07:45 PM (IST)
बारिश ने बढ़ाई बेसहारा लोगों की मुश्किल

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :

बारिश किसानों के लिए भले ही फायदे का सौदा साबित हो रही है, लेकिन इससे सड़क पर रात गुजराने वालों की मुश्किल बढ़ गई है। सोमवार तड़के तीन बजे से रिमझिम बारिश शुरू हो गई। दिन में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। इससे ठंड बढ़ गई। हालांकि, दोपहर बाद थोड़ी देर के लिए हल्की धूप भी निकली, लेकिन ठंड का सितम बरकरार रहा। बारिश की वजह से दिन में जनजीवन पर भी असर पड़ा। लोग अपने घरों से नहीं निकले। बाजार में भी शाम को ही चहल-पहल दिखाई दी। बारिश की सबसे ज्यादा मार ऐसे लोगों पर पड़ी, जो सड़क किनारे अपना बसेरा बनाकर रात गुजारते हैं। हालांकि, प्राधिकरण ने ऐसे लोगों को लिए तुगलपुर स्थित बरात घर व सूरजपुर बिजली सब स्टेशन के सामने रैन बसेरा बना रखे हैं। सोमवार को दोनों जगहों पर पचास से अधिक लोग ठंड से बचने के लिए पहुंचे। ग्रेटर नोएडा में बड़ी संख्या में सड़कों किनारे बेसहारा लोग अपना बसेरा बनाकर रात गुजारते हैं। मौसम की मार सबसे ज्यादा इन्हीं लोगों पर पड़ती है। प्राधिकरण ने रैन बसेरा में कंबल, पेयजल और शौचालय का पर्याप्त इंतजाम नहीं कर रखा है। इसलिए रैन बसेरा में अधिक लोग नहीं ठहर पाते हैं। मजबूरन लोग इधर-उधर जगह ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं। प्राधिकरण और प्रशासन ने शहर में 54 सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए थे। प्राधिकरण के कुछ स्थानों पर अलाव जल रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन के अलाव सभी स्थानों पर बंद हो चुके हैं। प्रशासन ने सिर्फ दादरी में रैन बसेरा की व्यवस्था की है। ग्रेटर नोएडा में प्रशासन ने एक भी स्थान पर रैन बसेरा नहीं बनाया है। इससे लोगों ठंड के दिनों में लोगों को रात गुजराने मुश्किल हो जाती है।

अलाव जलवाने और रैन बसेरा में पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश संबंधित प्रबंधकों को दे दिए गए हैं। बेसहारा लोग प्राधिकरण के रैन बसेरा में रात गुजारे।

हरीश कुमार वर्मा, एसीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण।

chat bot
आपका साथी