लोन दिलाने के नाम पर युवक से ठगी

नोएडा : सेक्टर-तीन में पुणे के एक युवक को लोन दिलवाने के नाम पर 20 हजार रुपये ठग लिए गए। कोतवाली स

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 09:06 PM (IST)
लोन दिलाने के नाम पर युवक से ठगी

नोएडा : सेक्टर-तीन में पुणे के एक युवक को लोन दिलवाने के नाम पर 20 हजार रुपये ठग लिए गए। कोतवाली सेक्टर-20 में एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक कई माह पहले पुणे के कर्वी निवासी निखिल शशिकांत के पास नोएडा से एक मेल आया था। मेल नोएडा सेक्टर-तीन स्थित भारती वैल्यू डॉट कॉम कंपनी की ओर से किया गया था। मेल में बताया गया था कि कंपनी सस्ती दर पर फाइनेंस कंपनियों से लोन कराती है। निखिल शशिकंात भारती वैल्यू डॉट कॉम कंपनी से लोन लेने को तैयार हो गया। मेल में दिए गए मोबाइल फोन पर बात की गई तो नोएडा से पूर्वी मल्होत्रा ने बताया था कि लोन से पहले आपको सिक्योरिटी मनी के तौर पर 20 हजार रुपये पहले जमा करने होंगे। पूर्वी मल्होत्रा ने श्रीराम फाइनेंस कंपनी से लोन दिलवाने की बात कही थी। निखिल शशिकांत ने पूर्वी मल्होत्रा द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में 20 मई 2014 को 20 हजार रुपये जमा करा दिए थे। काफी दिन बीतने के बाद भी निखिल को न तो लोन मिला और न ही उसके 20 हजार रुपये वापस किए गए। निखिल ने 20 हजार रुपये की ठगी किए जाने की शिकायत साइबर सेल में दी। इसके बाद कोतवाली सेक्टर-20 में मंगलवार को पूर्वी मल्होत्रा, राहुल और अजय कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

chat bot
आपका साथी