गाव में तनाव, पीएसी तैनात

By Edited By: Publish:Sat, 20 Sep 2014 09:36 PM (IST) Updated:Sat, 20 Sep 2014 09:36 PM (IST)
गाव में तनाव, पीएसी तैनात

संवाद सहयोगी, एनटीपीसी (दादरी) : कोतवाली जारचा क्षेत्र के छोलस व नगला चमरू गाव के दो समुदायों में विवाद के चलते पीएसी तैनात की गई है। दो दिन पूर्व छोलस निवासी एक युवक मोटर साइकिल से बीमार बहन को दादरी अस्पताल में उपचार कराने के लिए जा रहा था। नगला चमरू गाव में अन्य समुदाय के युवक से उसकी टक्कर हो गई। इसे लेकर दोनों में मारपीट हुई।

नगला चमरु गाव में सड़क पर कुछ युवक बीच रास्ते में चल रहे थे। युवक ने साइड मागने के लिए होर्न बजाया। लेकिन युवक सड़क से नहीं हटे। इससे मोटर साइकिल युवकों से टकरा गई। युवकों ने मोटर साइकिल सवार की पिटाई कर दी। उसने गांव जाकर परिजन को मामले की जानकारी दी। परिजन ग्रामीणों के साथ गांव में सामान खरीदने आए नंगला चमरू के युवक की पिटाई कर दी। इससे दोनों गांवों में तनाव बढ़ गया। काफी संख्या में लोग लाठी डंडों के साथ एकत्र हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बुजुर्गो के समझाने व पुलिस बल को देखकर ग्रामीण शांत हो गए। एहतियातन गांव में पीएसी तैनात की गई है। जारचा कोतवाली प्रभारी एसके राणा ने बताया कि मामला आपसी झगड़े का है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस लगाई गई है। गांव में शांति है।

chat bot
आपका साथी