फिर खिसकी किसानों के मामलों की सुनवाई

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 07:20 PM (IST)
फिर खिसकी किसानों के मामलों की सुनवाई

अब 28 अप्रैल को होगी इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई

संवाददाता, ग्रेटर नोएडा :

नोएडा, ग्रेटर नोएडा के गांवों में जमीन अधिग्रहण के मामलों की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर आगे खिसक गई है। नोएडा के गांवों के प्रकरणों पर 14 मई व ग्रेटर नोएडा के गांवों की सुनवाई अब 28 अप्रैल को होगी। दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 21 अक्टूबर 2012 के फैसले में नोएडा व ग्रेटर नोएडा के 63 गांवों के किसानों को 64.7 फीसद अतिरिक्त मुआवजा व अर्जित भूमि की एवज में छह के बजाय दस फीसद जमीन देने के निर्देश दिए थे। इसके बाद दोनों जगहों के करीब चालीस गांवों के और किसान हाईकोर्ट चले गए। उन्होंने जमीन अधिग्रहण को चुनौती देते हुए जबरन कृषि भूमि को अधिगृहीत करने का आरोप लगाया। पिछले डेढ़ वर्ष से किसानों की याचिकाओं पर सुनवाई टलती आ रही है। बृहस्पतिवार को भी सुनवाई होनी थी। किसानों के वकील पंकज दूबे ने बताया कि जस्टिस विनीत सरण व नाहिद आरा मुनीस की अदालत में प्रकरण रखे गए। कोर्ट ने सुनवाई की तिथि आगे बढ़ाते हुए नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले गांवों की 14 मई और ग्रेटर नोएडा के गांवों की सुनवाई के लिए 28 अप्रैल की तिथि दी। वहीं प्राधिकरण अधिकारी भी दलबल के साथ हाईकोर्ट पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी