अंतरराज्यीय बस टर्मिनल को बनाने के लिए हुआ प्रजेंटेशन

By Edited By: Publish:Tue, 05 Mar 2013 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2013 07:11 PM (IST)
अंतरराज्यीय बस टर्मिनल को बनाने के लिए हुआ प्रजेंटेशन

संवाददाता, नोएडा : अब शहर के लोग अंतरराज्यीय बस सेवा से देश के विभिन्न राज्यों से जुड़ जाएंगे। इसके लिए सेक्टर-144 में बस टर्मिनल बनाने के लिए तैयारियों में तेजी आई है। इस संबंध में मंगलवार को सेक्टर-6 प्राधिकरण कार्यालय में तीन कंपनियों ने प्रजेंटेशन दिया। तीनों कंपनियों ने कमोबेश बस टर्मिनल को एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं देने के लिए बनाई योजना को दिखाया। अब इनमें से किसी एक कंपनी को बस टर्मिनल निर्माण कार्य के लिए जल्द ही चुन लिया जाएगा।

यह अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आइएसबीटी) सेक्टर-144 में प्रस्तावित है। इसके लिए लगभग 50 से 80 एकड़ जमीन का चयन किया गया है। यहां से राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत अन्य कई राज्यों को बस रूट के जरिये जोड़ने की योजना है। इस टर्मिनल से नोएडा व ग्रेटर नोएडा के लोगों को एयरपोर्ट की तर्ज पर सुविधाएं दिलाने की योजना है। जिससे लोगों का इस टर्मिनल के प्रति आकर्षण बढ़े। इसे ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण ने कुछ सप्ताह पहले ही तीन प्राइवेट कंपनियों को इसके डिजाइन बनाने के लिए चयन किया था।

इन तीनों कंपनियों ने तमाम सुविधाओं और बेहतर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए खाका तैयार किया। इनके बनाए हुए डिजाइन का मंगलवार को प्राधिकरण कार्यालय में प्रजेंटेशन हुआ। इस बारे में प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि तीनों कंपनियों में से जल्द ही एक को फाइनल किया जाएगा। इसके बाद काम में तेजी लाने के लिए आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

मालूम रहे कि अब तक नोएडा में रोडवेज की बसों का संचालन सिर्फ मोरना बस डिपो से किया जाता है। यहां से आगरा, हापुड, बुलंदशहर व मेरठ के लिए बसों का संचालन किया जा रहा है। जबकि, अन्य राज्यों में बस के जरिये जाने के लिए लोगों को दिल्ली के अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आइएसबीटी) जाना पड़ता है। नोएडा के लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए नोएडा प्राधिकरण मोरना बस डिपो को बेहतरीन तरीके से विकसित करने की योजना तैयार कर चुका है। इसके अलावा नोएडा व ग्रेटर नोएडा में 170 बसों के साथ सिटी बस सेवा शुरू करने की भी योजना है। इन बसों की पार्किंग के लिए सेक्टर-82 में सिटी बस टर्मिनल बनाए जाने की भी योजना तेजी से चल रही है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी