तीन गांवों में जमीन अधिग्रहण के लिए होगा सर्वे

By Edited By: Publish:Tue, 05 Mar 2013 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2013 06:54 PM (IST)
तीन गांवों में जमीन अधिग्रहण के लिए होगा सर्वे

संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : प्राधिकरण आगामी वित्तीय वर्ष के शुरुआत में तीन गांवों की जमीनों का अधिग्रहण करेगा। इन गांवों कीजमीनों पर आवासीय व औद्योगिक भूखंडों की योजना निकाली जाएगी। अधिग्रहण से पहले जमीन के सर्वे का कार्य प्राधिकरण ने शुरू कर दिया है। हालांकि, दो दिन पहले गुलिस्तानपुर गांव पहुंची सर्वे टीमों को किसानों ने बैरंग लौटा दिया था।

उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट द्वारा गत वर्ष कई गांवों में जमीन अधिग्रहण रद किए जाने के बाद प्राधिकरण ने अधिग्रहण प्रक्रिया को रोक दिया था। चालू वित्तीय वर्ष में एक भी गांव में जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई नहीं की गई। अब एक अप्रैल के बाद प्राधिकरण करीब एक दर्जन गांवों में जमीन अधिग्रहण की योजना बना रहा है। इसके लिए बोर्ड बैठक में भारी भरकम बजट का भी प्रावधान किया जाएगा। प्रथम चरण में साबेरी, गुलिस्तानपुर व सूरजपुर में जमीन अधिग्रहीत की जाएगी। अधिग्रहण से पहले प्राधिकरण तीनों गांवों में मौके का सर्वे करेगा। सर्वे रिपोर्ट तैयार होने के बाद अधिग्रहण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया जाएगा।

प्राधिकरण की सर्वे टीम दो दिन पहले गुलिस्तानपुर गांव पहुंची। टीम के सदस्य दो-तीन खसरा नंबरों पर ही सर्वे का कार्य पूरा हो पाया था कि गांव वाले वहां पहुंच गए। किसानों ने सर्वे का विरोध करते हुए कहा कि कोर्ट पहले ही जमीन अधिग्रहण को रद कर चुका है। प्राधिकरण को गांव की जमीन का सर्वे नहीं करने दिया जाएगा। किसानों के विरोध को भापकर सर्वे टीम वापस लौट गई। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि शीघ्र सर्वे का कार्य पूरा कराकर अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी