गांवों में जिम खोलेगा युवा कल्याण विभाग

मुजफ्फरनगर : बच्चों और युवाओं की सेहत दुरुस्त रखने को जनपद के 52 गांवों में युवा कल्याण विभ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 11:04 PM (IST)
गांवों में जिम खोलेगा युवा कल्याण विभाग
गांवों में जिम खोलेगा युवा कल्याण विभाग

मुजफ्फरनगर : बच्चों और युवाओं की सेहत दुरुस्त रखने को जनपद के 52 गांवों में युवा कल्याण विभाग की ओर से जिम खुलवाए जाएंगे। भारत सरकार की ओर से जिम के लिए 19.45 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। प्रथम चरण में 13 गांवों में जिम खोल जाएंगे। गुरुवार को जिम का सामान देने वाली कंपनियों ने उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई है।

गांवों में बच्चों और युवाओं को मशीनों से कसरत कराई जाएगी। इसके लिए भारत सरकार ने गांवों में जिम खोलने को हरी झंडी दी है। युवा कल्याण विभाग की देखरेख में जिम खोले जाएंगे। जनपद के 52 गांवों में जिम खोले जाएंगे। सभी गांवों में एक साथ जिम नहीं खुलेंगे, बल्कि 13-13 गांवों को चार भागों को बांटा गया है। पहल चरण में बुढ़ाना ब्लॉक के पांच, खतौली के चार और चरथावल के चार गांवों को शामिल किया जाएगा। इनका चयन जल्द होगा। गांवों के चयन से पूर्व विभागीय अधिकारी सांसद और क्षेत्रीय विधायक को भी रिपोर्ट करेंगे। जिला युवा कल्याण अधिकारी महेंद्रपाल ¨सह ने बताया कि 19.45 लाख रुपये की लागत से जिम खोले जाएंगे। पहली किस्त के रूप में 9.75 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। जिम का सामान वितरण करने वाली कंपनियों से बातचीत की गई है। विकास भवन में सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई है। डीएम और सीडीओ ही फर्म निर्धारित करेंगे। गांव में जिम खुलने से ग्रामीण सेहत के प्रति सचेत होंगे। इससे शहरी कल्चर गांवों में भी जाएगा।

chat bot
आपका साथी