करंट लगने से युवक की मौत

चरथावल कस्बे के मोहल्ला मुर्दापट्टी में देर रात्रि कूलर के तार बिजली के बोर्ड में लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:06 AM (IST)
करंट लगने से युवक की मौत
करंट लगने से युवक की मौत

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। चरथावल कस्बे के मोहल्ला मुर्दापट्टी में देर रात्रि कूलर के तार बिजली के बोर्ड में लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत हो गई।

कस्बे के मोहल्ला मुर्दापट्टी निवासी वाजिद का पुत्र राशिद (25 वर्ष) मोहल्ले में ही नाई की दुकान करता था। गुरुवार देर रात्रि कूलर चलाने के लिए वह दीवार पर लगे बिजली के बोर्ड में तार लगाने लगा। परिजनों ने बताया कि प्लग न लगे होने के कारण तार अलग-अलग थे। युवक ने एक तार बोर्ड में लगा दिया था जबकि दूसरा तार उसके हाथ में था। इससे बिजली का तेज करंट लगा। घर पर उपचार के लिए बुलाए गए निजी चिकिसक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया और गमगीन माहौल में शव को दफना दिया गया।

chat bot
आपका साथी