महिला की मौत पर हंगामा, लापरवाही का आरोप

मुजफ्फरनगर: सिविल लाइन थानाक्षेत्र के मेरठ रोड स्थित निजी अस्पताल में एक महिला के परिजनों ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 11:02 PM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 11:02 PM (IST)
महिला की मौत पर हंगामा, लापरवाही का आरोप
महिला की मौत पर हंगामा, लापरवाही का आरोप

मुजफ्फरनगर: सिविल लाइन थानाक्षेत्र के मेरठ रोड स्थित निजी अस्पताल में एक महिला के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। महिला की उपचार के दौरान मेरठ में मौत हुई थी। सूचना पाकर एसएसपी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। परिजन शव को लेकर चले गए।

शहर कोतवाली क्षेत्र के खालापार निवासी यासीन की बेटी शालू का निकाह मुरादाबाद के हसन के साथ हुआ था। फिलहाल शालू मायके में रह रही थी। प्रसव पीड़ा के चलते उसे बीती 29 अगस्त को मेरठ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर उसने एक बेटे को जन्म दिया। रविवार देर रात शालू को सांस लेने में परेशानी हुई तो चिकित्सक ने उसे आक्सीजन लगाई। हालत में सुधार न होने पर चिकित्सक ने शालू को मेरठ रेफर कर दिया। सोमवार सुबह के समय मेरठ में उपचार के दौरान शालू ने दम तोड़ दिया। शालू की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को लेकर मेरठ रोड स्थित उक्त निजी अस्पताल में पहुंचे जहां पर उसकी डिलीवरी हुई थी। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा और तोड़फोड़ का प्रयास किया। शोर शराबा होने पर मौके पर भीड़ लग गयी। सूचना पाकर एसएसपी सुधीर कुमार ¨सह, एसपी सिटी ओमवीर ¨सह व सीओ सिटी हरीश भदौरिया सिविल लाइन, शहर कोतवाली व नई मंडी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने मृतका के परिजनों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद परिजन शव को ले गए। इस संबंध में पुलिस को तहरीर नहीं दी गयी। सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने बताया कि बिना पोस्टमार्टम कराए शव परिजनों को ले गए, यदि कोई तहरीर आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी