वैश्य कुटंब समिति ने बांटा प्रसाद

वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में रविवार को वैश्य कुटंब समाज सेवा समिति द्वारा पानीपत-खटीमा मार्ग पर शिविर लगाकर ताहरी का प्रसाद वितरित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 11:38 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 11:38 PM (IST)
वैश्य कुटंब समिति ने बांटा प्रसाद
वैश्य कुटंब समिति ने बांटा प्रसाद

जानसठ : वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में रविवार को वैश्य कुटंब समाज सेवा समिति द्वारा पानीपत-खटीमा मार्ग पर शिविर लगाकर ताहरी का प्रसाद वितरित किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए समिति के संरक्षक राजेंद्र गोयल ने कहा कि वैसे तो हर त्योहार का अपना महत्व होता है, लेकिन वसंत पंचमी का विशेष महत्व होता है। इस दिन शिक्षा की देवी मां सरस्वती का अवतरण दिवस भी मनाया जाता है। सर्दी का प्रकोप कम होने लगता है और वसंत का मौसम शुरू हो जाता है। इसी दिन होलिका दहन के लिए चौराहों पर वसंत की स्थापना की जाती है। प्रसाद वितरण के समय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही। सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ कमाया। आयोजन मे समिति के नगराध्यक्ष रोहित गोयल, अनुज कंसल, राहुल कंसल, रेशु गोयल, विवेक गोयल, रवींद्र राजवंश, संदीप कंसल, राजीव कंसल, शशीकांत, बंटी, मोनू, विपिन गुप्ता, दीपेश गुप्ता, सोनू लाला, मनीष ऐरन, ब्रिजेश रस्तोगी व अखिल रस्तोगी आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी