ब्रेक फेल होने पर दुकान में घुसी वैन, सात घायल

खतौली (मुजफ्फरनगर) : मंसूरपुर गांव में नेशनल हाईवे-58 पर शनिवार को तीर्थयात्रियों से भरी वैन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 May 2018 11:21 PM (IST) Updated:Sat, 05 May 2018 11:21 PM (IST)
ब्रेक फेल होने पर दुकान में घुसी वैन, सात घायल
ब्रेक फेल होने पर दुकान में घुसी वैन, सात घायल

खतौली (मुजफ्फरनगर) : मंसूरपुर गांव में नेशनल हाईवे-58 पर शनिवार को तीर्थयात्रियों से भरी वैन के ब्रेक फेल हो गए। वैन एक दुकान में घुस गई। दुर्घटना में वैन सवार सात तीर्थयात्री घायल हो गए, जिन्हें मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। वैन सवार फरीदाबाद से हरिद्वार तीर्थयात्रा पर जा रहे थे।

फरीदाबाद निवासी कुछ लोग वैन में सवार होकर हरिद्वार के तीर्थस्थलों के दर्शन के लिए जा रहे थे। वैन में 14 यात्री सवार थे। वैन को दिल्ली निवासी फिरोज पुत्र अब्दुल चला रहा था। नेशनल हाईवे पर मंसूरपुर में अचानक एक ट्रैक्टर को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने ब्रेक लगाए तो ब्रेक फेल हो गए। वैन अनियंत्रित होकर दूधाहेड़ी गांव निवासी बिजली के मिस्त्री फिरोज पुत्र अब्दुल की दुकान में घुस गई। दुकान व वैन क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में फरीदाबाद निवासी राजवीर, रंजीत, अतुल, धीरज, मोहित, गगन, गुरजीत घायल हुए हैं। राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस बुलवाकर घायलों को मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

chat bot
आपका साथी