आज से होगा मेगा ब्लॉक, मैनुअल सिग्नल से चलेंगी ट्रेनें

मुजफ्फरनगर खतौली जड़ौदा मंसूरपुर गुमटियां बनाई। स्टेशन मास्टर व प्वाइंटमैन ने ट्रैक पर डाल दिया डेरा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 11:58 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 11:58 PM (IST)
आज से होगा मेगा ब्लॉक, मैनुअल सिग्नल से चलेंगी ट्रेनें
आज से होगा मेगा ब्लॉक, मैनुअल सिग्नल से चलेंगी ट्रेनें

मुजफ्फरनगर : खतौली-मुजफ्फरनगर के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य तेजी से चल रहा है। रविवार से मेगा ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा। ट्रेनों का संचालन मैनुअल सिग्नल से किया जाएगा। इस कार्य में करीब 50 स्टेशन मास्टर व लगभग 100 प्वाइंट मैन की टीम जुटेगी।

गाजियाबाद-टपरी रेलवे लाइन दोहरीकरण योजना के तहत खतौली-मुजफ्फरनगर के बीच नई रेलवे लाइन पर ट्रेनों को दौड़ाने के लिए रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी जी-जान से जुटे हैं। शनिवार को दोपहर 12.50 से 3.50 तक ब्लॉक लेकर रेलवे लाइन के स्लीपर के नीचे पत्थर बिछाने, पेंड्रोल क्लिप, क्लिप के बोल्ट कसने व इलेक्ट्रिक ट्रेनों की लाइन व क्लिप आदि को कसने आदि कार्य किए गए। रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की मरम्मत, पेंट आदि का कार्य किया गया। 17 व 18 मार्च को खतौली मुजफ्फरनगर के बीच नॉन इंटरलॉकिग का कार्य किया जाएगा। इस दौरान खतौली, मंसूरपुर, जड़ौदा व मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के पैनल से ट्रेनों का संपर्क कट जाएगा। रेलवे ट्रैक पर गुमटियां बना दी गई। जहां प्वाइंट बनाकर मैनुअल सिग्नल के जरिए ट्रेन के संचालन किया जाएगा। इस कार्य में विभिन्न क्षेत्रों के 50 स्टेशन मास्टर व 100 प्वाइंट मैन पहुंच गए हैं। रविवार सुबह नौ बजे से नॉन इंटरलॉकिग का कार्य शुरू हो जाएगा। शनिवार को अंबाला हजरत निजामुद्दीन पैसेंजर, अंबाला मेरठ पैसेंजर, ऋषिकेश दिल्ली पैसेंजर, दिल्ली सहारनपुर पैसेंजर, दिल्ली ऋषिकेश पैसेंजर, दिल्ली हरिद्वार पैसेंजर, दिल्ली सहारनपुर पैसेंजर रद्द रही, जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार व सोमवार को अप व डाउन की उक्त ट्रेनों के साथ-साथ 17 व 18 मार्च को दिल्ली से जालंधर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद रहेगी। सीआरएस देंगे नए ट्रैक पर हरी झंडी

सोमवार को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी खतौली-मुजफ्फरनगर के बीच नए रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करेंगे। वह अपनी ट्रेन को 130 किमी प्रति घंटा की स्पीड से दौड़ाकर उक्त ट्रैक पर ट्रेनों के संचालन की स्वीकृति देंगे।

chat bot
आपका साथी