रंगदारी की डिमांड से खौफ में रहते थे कारोबारी

मेरठ के कंकरखेड़ा में पुलिस पर जानलेवा हमला कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया। उनकी पहचान कस्बे के मौहल्ला शाहवाड़ा निवासी पंकज सैनी उर्फ बंटी व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 11:59 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 06:32 AM (IST)
रंगदारी की डिमांड से खौफ में रहते थे कारोबारी
रंगदारी की डिमांड से खौफ में रहते थे कारोबारी

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। मेरठ में पुलिस मुठभेड़ का शिकार हुए बुढाना निवासी 25 हजार के इनामी बदमाश पंकज सैनी उर्फ बंटी और शहजाद उर्फ गंजा का आसपास के जनपदों में खौफ था। व्यापारी आए दिन पंकज द्वारा की जाने वाली रंगदारी की मांग से खौफजदा रहते थे। पंकज पर हत्या, लूट, रंगदारी व दुष्कर्म के आरोप सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

कस्बे के व्यापारियों से रंगदारी मांगने के उसके किस्से आम हैं। हत्या और लूट की कई वारदातों में उसका नाम आने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकी थी। मोहल्ला शाहवाड़ा में ही नमकीन कारोबारी के साथ हुई लूट और हत्या में पंकज का नाम आया था। बुढ़ाना थाने में दोनों आरोपितों पंकज सैनी और शहजाद की हिस्ट्रीशीट खुली हुई थी। पंकज सैनी गैंग का सरगना है, उसके गैंग में शहजाद के अलावा कई अन्य बदमाश हैं। जिसमें सहारनपुर और गंगोह के बदमाश भी शामिल हैं। पंकज सैनी उर्फ बंटी की हिस्ट्रीशीट संख्या 28ए है और शहजाद की हिस्ट्रीशीट संख्या 11ए है। क्रिकेटर से बन गया बदमाश

क्षेत्र में ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देकर पंकज सैनी उर्फ बंटी जरायम की दुनिया का बड़ा नाम बन गया था। उसके बारे में मोहल्ले के युवक बताते हैं कि वह बहुत अच्छा क्रिकेट खेलता था। उसे क्रिकेट खेलने का जुनून था। उसे पहले किसी से डर नहीं लगता था। तेज गेंदबाज होने के नाते क्रिकेट के खेल में उसने बहुतों को बोल्ड किया। उसके बाद उसने जुर्म की दुनिया में भी तेज दौड़ लगाई। हमेशा पिस्टल रखता था साथ

बदमाश पंकज सैनी उर्फ बंटी और शहजाद उर्फ गंजा एक ही मोहल्ले के होने पर एक दूसरे के करीब आए। जुर्म की दुनिया में आने पर दोनों अक्सर साथ ही रहकर क्राइम करते थे। दोनों के पास हमेशा पिस्टल जरूर रहता था। पुलिस ने बताया कि कस्बे के मेले में घूमते हुए पुलिस ने उसे पिस्टल के साथ पकड़ा था। मौत के बाद उनका खौफ भले ही खत्म हो गया हो, परंतु लोगों में उनके चर्चे हैं। उधर एनकाउंटर, इधर बेटे का जन्म

पंकज सैनी उर्फ बंटी के परिवार के पास करीब 12 बीघा जमीन है। जिस पर खेती कर अपनी गुजर-बसर कर रहा है। उसके परिवार में उसकी पत्नी सुजाता व दो बच्चे, 5 वर्षीय जिया और 2 वर्षीय उत्सव है। उसकी पत्नी गर्भवती थी। गत रात्रि एक अस्पताल में उसने एक पुत्र को जन्म दिया है।

chat bot
आपका साथी