गोहत्या करते तीन को पकड़ा, उपकरण बरामद

मंसूरपुर इंस्पेक्टर केपी सिंह ने बताया कि नावला गांव में गोहत्या की सूचना मिली। मौके पर छापा मारा गया। गोहत्या करते तीन लोगों को रंगेहाथ पकड़ा गया है। उनके कब्जे से गोवंश का सौ किलो मांस दो छुरी एक दांव एक लकड़ी का गुटका बरामद हुआ। आरोपितों ने अपना नाम निजामुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन नईम पुत्र इस्लाम व रिजवान पुत्र निजामुद्दीन गांव नावला बताया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 11:18 PM (IST)
गोहत्या करते तीन को पकड़ा, उपकरण बरामद
गोहत्या करते तीन को पकड़ा, उपकरण बरामद

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर इंस्पेक्टर केपी सिंह ने बताया कि नावला गांव में गोहत्या की सूचना मिली। मौके पर छापा मारा गया। गोहत्या करते तीन लोगों को रंगेहाथ पकड़ा गया है। उनके कब्जे से गोवंश का सौ किलो मांस, दो छुरी, एक दांव, एक लकड़ी का गुटका बरामद हुआ। आरोपितों ने अपना नाम निजामुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन, नईम पुत्र इस्लाम व रिजवान पुत्र निजामुद्दीन गांव नावला बताया। पुलिस का कहना है कि काफी समय नावला में गोहत्या की सूचना मिल रही थी। आरोपी हत्थे नहीं चढ़े थे। आरोपित शातिर किस्म के गोवंश मांस तस्कर हैं। उनके विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अवैध खनन की शिकायत

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। नूरनगर के पूर्व प्रधान ने स्टे की जगह पर खनन करने वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित बिजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव की भूमि को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद चल रहा है। प्रयागराज हाईकोर्ट से भूमि पर स्टे है। बताया कि स्टे होने के बावजूद नामजद आरोपित जेसीबी मशीन लगाकर खनन कर रहे हैं। विरोध करने पर आरोपितों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। नलकूपों से चोरी

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। चरथावल कस्बे के ़कानूनगोयन मोहल्ला निवासी कुलबीर त्यागी, अनिल कुमार, सचिन त्यागी, विजय कुमार, सोनू, अंकित कुमार, निशांत त्यागी, सुखबीर एवं चौहट्टा मोहल्ला निवासी डा. बुद्धिमान व प्रदीप कुमार के ट्यूबवेल से रात में चोरों ने बिजली केबिल, स्टार्टर, कटआउट, खाद के कट्टे व अन्य सामान चोरी कर लिया। इससे पूर्व भी चौहट्टा निवासी प्रवीण त्यागी, सुभाष त्यागी, प्रभाष त्यागी, उमेश त्यागी, नसीम, साबिर व इरफान आदि के नलकूपों से स्टार्टर, केबिल, बिजली व कृषि उपकरण चोरी कर लिये थे। किसानों ने थाना प्रभारी धर्मेद्र सिंह को तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी