मुठभेड़ में तीन बदमाश दबोचे, गोली लगने से दो घायल

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पटेलनगर में व्यापारी को लूट के दौरान गोली मारने वाले बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ में दबोच लिया। दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। उनके पास से तमंचे कारतूस और लूटी गई बाइक बरामद की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 08:03 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 08:03 PM (IST)
मुठभेड़ में तीन बदमाश दबोचे, गोली लगने से दो घायल
मुठभेड़ में तीन बदमाश दबोचे, गोली लगने से दो घायल

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पटेलनगर में व्यापारी को लूट के दौरान गोली मारने वाले बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ में दबोच लिया। दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। उनके पास से तमंचे, कारतूस और लूटी गई बाइक बरामद की गई।

मंगलवार की शाम करीब चार बजे नई मंडी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि नौ जुलाई को पटेलनगर में व्यापारी मनोज गुप्ता को गोली मारने वाले बदमाश हाइवे से होते हुए हरिद्वार जा रहे हैं। नई मंडी कोतवाल अनिल कपरवान ने पुलिस टीम के साथ पचैंडा रोड पर बदमाशों की घेराबंदी की। घिरता देख बदमाश पुलिस पर फायरिग करते हुए नसीरपुर रोड पर पहुंच गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली मारकर घायल कर दिया। नई मंडी कोतवाल अनिल कपरवान ने बताया कि मुठभेड़ में आकाश उर्फ बलवंत निवासी बिरालसी थाना चरथावल व अरुण निवासी चितौड़ा थाना खतौली घायल हो गए। तीसरा साथी विकास निवासी बदनौली थाना हापुड को ईख के खेत से दबोच लिया गया है। बदमाशों से पुलिस ने तीन तमंचे, एक बाइक व कारतूस बरामद किए हैं। मुठभेड की जानकारी पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ मंडी हिमांशु गौरव घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी सिटी ने बताया कि घायल बदमाशों ने 29 जून को देवबंद से बाइक लूटी थी। इसी लूट की बाइक को व्यापारी पर हमले के दौरान प्रयोग किया गया। आरोपितों के खिलाफ अन्य जनपदों में भी लूट व गैंगस्टर के मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपित बहादराबाद में लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे थे। - - - -

chat bot
आपका साथी