किसानों और गन्ना अधिकारियों के बीच बहस, बैठक का बहिष्कार

मुजफ्फरनगर जेएनएन। गांव युसूफपुर के जीएसएस एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में रविवार को आ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 11:52 PM (IST)
किसानों और गन्ना अधिकारियों के बीच बहस, बैठक का बहिष्कार
किसानों और गन्ना अधिकारियों के बीच बहस, बैठक का बहिष्कार

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। गांव युसूफपुर के जीएसएस एकेडमी पब्लिक स्कूल के सभागार में रविवार को आयोजित सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक में किसानों व गन्ना अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई। किसानों ने सचिव को खरी खोटी सुनाई। डीसीओ के सचिव के पक्ष में बोलने पर हाथापाई की नौबत आ गई। इसके बाद किसानों ने नारे बाजी करते हुए बैठक का बहिष्कार कर बाहर चले गए। डीसीओ डा. आरडी द्विवेदी की अध्यक्षता व समिति के सचिव सुभाष चंद्र यादव के संचालन में सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक शुरू हुई। गन्ना शोध केंद्र के संयुक्त निदेशक डा. वीरेश कुमार, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक संजय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ के डायरेक्टर देवेंद्र चौधरी, गन्ना विकास परिषद के पूर्व चेयरमैन अजय कुमार मंचासीन हुए। बैठक में युसूफपुर के डेलीगेट सुभाष चंद्र ने गत बैठक कार्रवाई की पुष्टि कराने की बात रखी। कादीपुर के डेलीगेट सोरण सिंह ने बैठक का कोरम पूरा नहीं होना बताया। गांव रहमतपुर के डेलीगेट विकास चौधरी ने समिति सचिव पर गांव गांव में डेलीगेट को सूचना नही दिए जाने का आरोप लगाया और सचिव को हटाकर बाहर भेजने की बात रखी। डीसीओ डा. आरडी द्विवेदी के सचिव के पक्ष में बोलने पर किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और अधिकारियों व किसानों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। कुछ किसानों ने दोनों पक्षों को समझाया जिसके जिसके बाद किसानों ने जमकर नारे बाजी की तथा बैठक का बहिष्कार कर बाहर चले गए। बैठक में जट मुझेड़ा केकपिल कुमार, भोपा के प्रदीप शर्मा और धर्मपाल राठी, खेडी फिरोजाबाद के बाबूराम राठी, ककरौली के बाबू प्रकाशवीर और गुड्डू, महमूदपुर माजरा के संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी