चोरी का ट्रैक्टर बरामद, तीन दबोचे

सिखेड़ा पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। एसओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एसआइ ब्रजभूषण शर्मा ने असदनगर गांव स्थित रजवाहा की पुलिया के पास से सिखेड़ा थानाक्षेत्र के भगवानपुरी सिखेड़ा गांव निवासी साकिब पुत्र उम्मेद अली हापुड़ जिले के धौलाना थानाक्षेत्र स्थित बझेड़ा गांव के मूल निवासी और इन दिनों गाजियाबाद जिले के लोनी स्थित पूजा कालोनी-एनआर स्कूल के पास रहने वाले अनीश पुत्र गुलाम मोहम्मद व मेरठ जिले के टीपीनगर थानाक्षेत्र के टीपीनगर के मूल निवासी और इन दिनों गाजियाबाद जिले के लोनी स्थित पूजा कालोनी-एनआर स्कूल के पास रहने वाले मोहसिन पुत्र तहसीन को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से दो अवैध तमंचे 315 बोर व चार कारतूस चाकू बाइक सीबीजेड व प्लेटिना महिद्रा ट्रैक्टर व ट्रैक्टर का बंफर और सेंट्रो कार बरामद किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 12:32 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 12:32 AM (IST)
चोरी का ट्रैक्टर बरामद, तीन दबोचे
चोरी का ट्रैक्टर बरामद, तीन दबोचे

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। सिखेड़ा पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। एसओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एसआइ ब्रजभूषण शर्मा ने असदनगर गांव स्थित रजवाहा की पुलिया के पास से सिखेड़ा थानाक्षेत्र के भगवानपुरी सिखेड़ा गांव निवासी साकिब पुत्र उम्मेद अली, हापुड़ जिले के धौलाना थानाक्षेत्र स्थित बझेड़ा गांव के मूल निवासी और इन दिनों गाजियाबाद जिले के लोनी स्थित पूजा कालोनी-एनआर स्कूल के पास रहने वाले अनीश पुत्र गुलाम मोहम्मद व मेरठ जिले के टीपीनगर थानाक्षेत्र के टीपीनगर के मूल निवासी और इन दिनों गाजियाबाद जिले के लोनी स्थित पूजा कालोनी-एनआर स्कूल के पास रहने वाले मोहसिन पुत्र तहसीन को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से दो अवैध तमंचे 315 बोर व चार कारतूस, चाकू बाइक सीबीजेड व प्लेटिना, महिद्रा ट्रैक्टर व ट्रैक्टर का बंफर और सेंट्रो कार बरामद किया। आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया है। तीन चोर दबोचे, 60 हजार नकद बरामद

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। शहर कोतवाली पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच कर नकदी व असलाह बरामद किया है।

शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम ने मिमलाना के जंगल में छापेमारी कर तितावी थानाक्षेत्र के बुड़ीना खुर्द निवासी शाहिद, बागपत जिले के छपरौली थानाक्षेत्र के चंदनहेड़ी गांव निवासी जुल्फिकार उर्फ पप्पन और फुगाना थानाक्षेत्र के खेड़ी निवासी नौशाद को दबोच लिया। आरोपितों से 60 हजार की नकदी, दो तमंचे, पेंचकस, हथौड़ा व चाबियों का गुच्छा बरामद किया है। आरोपितों ने लद्दावाला निवासी मुश्ताक अहमद भट्ट के मकान के ताले तोड़कर ढाई लाख की नकदी चोरी की थी। सिकरेड़ा गांव में पशु चोरी

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। मीरापुर के सिकरेड़ा गांव निवासी अशोक शर्मा पुत्र लखीराम ने बताया कि वह पशुओं को कमरे में बांधकर सोया था। रात में चोर भैंस व भैंसा चोरी कर ले गए। सुरेंद्र पुत्र जयप्रकाश के घेर से भी भैंसा चोरी कर लिया। पीड़ितों ने थाने पर तहरीर दी है। -संसू

chat bot
आपका साथी