शिवसैनिकों ने किया प्रदर्शन, पुतला फूंका

जानसठ रोड स्थित शिवसेना जिला कार्यालय पर जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने बताया कि रेल मंत्रालय की लापरवाही व अव्यवस्था के कारण लॉकडाउन में संचालित होने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने गंतव्य स्थान पर ना पहुंचकर दूसरे राज्य पहुंच रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 12:52 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:01 AM (IST)
शिवसैनिकों ने किया प्रदर्शन, पुतला फूंका
शिवसैनिकों ने किया प्रदर्शन, पुतला फूंका

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। जानसठ रोड स्थित शिवसेना जिला कार्यालय पर जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने बताया कि रेल मंत्रालय की लापरवाही व अव्यवस्था के कारण लॉकडाउन में संचालित होने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने गंतव्य स्थान पर ना पहुंचकर दूसरे राज्य पहुंच रही है। जो ट्रेन 24 घंटे में सफर तय करती थी वे अब नौ दिनों में भी गंतव्य स्थान पर पहुंच नहीं पा रही हैं ओर वहीं दूसरी ओर ट्रेनों में मौजूद श्रमिकों को भोजन व पानी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण भूख-प्यास से ही ट्रेनों में श्रमिकों की मृत्यु के मामले सामने आ रहे है। इन्हीं अव्यवस्थाओं का विरोध करते हुए शिवसेना द्वारा समस्त प्रदेश में रेलमंत्री पीयूष गोयल का पुतला दहन किया गया। युवा जिला प्रमुख विशाल ड़हारिया, आई.टी.सेना प्रमुख गौरव सिंह आजाद, नगर प्रमुख बंटी शर्मा, तेजपाल राणा, रितिक भट्ट आदि उपस्थित रहे ।

chat bot
आपका साथी