देवोत्थान एकादशी पर गूंजी शहनाइयां, बाजारों में भीड़

देवोत्थान एकादशी के अवसर पर जिले में गांव से लेकर शहर में खूब शहनाइयां गूंजीं। सुबह से शाम तक ब्यूटी पार्लरों और सैलूनों में ग्राहकों की भीड़ लगी रही। वहीं दिन में बाजारों में भी ग्राहकों की भीड़ रही जिसके चलते शहर के मुख्य बाजारों की सड़कों पर जाम रहा। जाम से निपटने के लिए पुलिस बल जगह-जगह तैनात रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 12:05 AM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 12:05 AM (IST)
देवोत्थान एकादशी पर गूंजी शहनाइयां, बाजारों में भीड़
देवोत्थान एकादशी पर गूंजी शहनाइयां, बाजारों में भीड़

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। देवोत्थान एकादशी के अवसर पर जिले में गांव से लेकर शहर में खूब शहनाइयां गूंजीं। सुबह से शाम तक ब्यूटी पार्लरों और सैलूनों में ग्राहकों की भीड़ लगी रही। वहीं दिन में बाजारों में भी ग्राहकों की भीड़ रही, जिसके चलते शहर के मुख्य बाजारों की सड़कों पर जाम रहा। जाम से निपटने के लिए पुलिस बल जगह-जगह तैनात रहा। वहीं शाम के समय बैंक्वेट हाल के बाहर वाहनों की भीड़ के चलते लोगों को कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा।

रविवार को अबूझ साया होने के चलते सबसे ज्यादा शादियां हुई। इसके चलते सुबह से ही बाजार भी गुलजार रहे। शहर के मीनाक्षी चौक पर फूलों की दुकानों के बाहर ग्राहकों की भीड़ रही। कारों को सजाने से लेकर वर मालाएं खरीदी गई। वहीं दूसरी ओर ब्यूटी पार्लरों में दुल्हनों के श्रृंगार के साथ अन्य महिलाएं तैयार की गई। इसके चलते अधिकतर ब्यूटी पार्लरों पर भीड़ रही। इसी प्रकार पुरुषों ने भी हेयर स्टाइल आदि के लिए सैलूनों का रुख किया। वहां भी भीड़ रही। दोपहर को मंदिरों के बाहर चढ़त के दौरान खूब शहनाइयां गूंजीं, जिससे शादियों के सीजन के आगाज का संदेश लोगों को मिलता रहा। वहीं शाम के समय बैंक्वेट हाल के बाहर बेतरतीब वाहनों की पार्किग के कारण सड़कें छोटी हो गई, जिससे लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। देवोत्थान एकादशी के चलते पुलिस भी अलर्ट रही। चौराहों पर पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला की सुविधाओं को परखा

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर चल रहे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का रविवार को सीएमओ ने निरीक्षण किया। इस दौरान चिकित्सकों से मेले में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। वहीं जगह-जगह पहुंचकर स्टाफ का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने निरीक्षण किया। उन्होंने बुढ़ाना ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों से जानकारी एकत्रित की। इस दौरान सीएमओ ने मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में निस्शुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जांचें एवं औषधि वितरण की जानकारी ली। वहीं मेला में कोविड टीकाकरण का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने पीएचसी कुरालसी व नंगला में चल रहे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को ओर अधिक सक्रियता एवं सजगता से कार्य करने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीएमओ के साथ बुढ़ाना के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अनु चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी