मेरठ में बेटियां सुरक्षित नहीं, इसलिए पलायन : प्राची

झारखंड में भीड़ का शिकार बने तबरेज अंसारी के हत्यारों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे मौलानाओं पर कटाक्ष करते हुए भाजपा नेत्री साध्वी प्राची ने कहा कि मौलाना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jun 2019 09:47 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2019 09:47 PM (IST)
मेरठ में बेटियां सुरक्षित नहीं, इसलिए पलायन : प्राची
मेरठ में बेटियां सुरक्षित नहीं, इसलिए पलायन : प्राची

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। झारखंड में भीड़ का शिकार बने तबरेज अंसारी के हत्यारों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे मौलाना पर कटाक्ष करते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि मौलाना सदैव समाज को तोड़ने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मेरठ में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए वहां से लोग पलायन कर रहे हैं। झारखंड में हुई मोबलिचिग की घटना का विरोध करने से पहले उन्हें मथुरा की घटना में इंसाफ दिलाने की बात करनी चाहिए।

मुजफ्फरनगर पहुंचीं साध्वी प्राची मीडिया से मुखातिब हुईं। इस दौरान उन्होंने झारखंड की घटना का विरोध करने वाले लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि झारखंड में हुई मोब लिचिग की घटना से पहले उन्हें मथुरा में हुई लस्सी के पैसे मांगने पर भरत यादव के साथ हुई घटना में इंसाफ दिलाना चाहिए। वहीं मासूम बच्ची को भी इंसाफ दिलाने के लिए इन्हें आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके बाद ही मौलाना तरबूज और खरबूजों की बात करें। उन्होंने मोबलिचिग में पीड़ित युवक के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मौलाना ने सदैव देश को तोड़ने वाली बात की है। उन्होंने मेरठ में हो रहे पलायन पर कहा कि मेरी उन लोगों से फोन पर बात हुई है, जो पलायन कर रहे हैं। वह लोग केवल इसलिए पलायन कर रहे हैं, क्योंकि उनकी बेटियां वहां सुरक्षित नहीं हैं। यह मामला आज का नहीं है। वर्षों से चला रहा है। बेटियों की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बात की जाएगी।

chat bot
आपका साथी